मुख्यपृष्ठनए समाचार४,००० वर्ग किलोमीटर पर चीन का ‘कब्जा’! ...राहुल गांधी ने संसद में...

४,००० वर्ग किलोमीटर पर चीन का ‘कब्जा’! …राहुल गांधी ने संसद में उजागर की केंद्र की नाकामी


-सरकार ने नकारे आरोप

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल लोकसभा में केंद्र सरकार की धज्ज्यिां उड़ाते हुए एक के बाद एक उसकी कई कमियां बताई। राहुल ने कहा कि खुद को मजबूत सरकार का दावा करनेवाली इस सरकार का मुंह चीन के सामने नहीं खुलता। चीन ने हमारी ४,००० वर्ग किमी भूमि पर कब्जा कर लिया और यह सरकार चुप बैठी है।
राहुल ने कहा कि चीनी सेना की घुसपैठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकारा है और भारतीय सेना व उनके बयान में विरोधाभास है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने चीनी सेना की घुसपैठ को नकारते हुए कहा, ‘आप सदन में मनचाही बात नहीं बोल सकते। यह गंभीर मुद्दा है। मनमोहक कहानियां बनाकर बोल रहे हैं।’
महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी
राहुल संसद में महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र में अचानक ७० लाख नए वोटर जोड़े गए। शिरडी में एक ही इमारत में ७,००० नए वोटरों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।’ राहुल ने कहा, ‘नए वोटर उन्हीं विधानसभाओं में ज्यादा हैं…जहां बीजेपी जीती।’
ओबीसी सांसद मुंह नहीं खोलते
राहुल ने कहा, ‘बीजेपी के ओबीसी सांसद मुंह नहीं खोल सकते हैं। बीजेपी के ओबीसी, एससी-एसटी सांसदों को कोई पॉवर नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘आपको याद रखना चाहिए कि ५० फीसदी आपकी आबादी है।’ राहुल के इस बयान पर बीजेपी सांसदों ने आपत्ति जताई।

मेक इन इंडिया असफल, चीन जा रहा है पैसा
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण का जवाब देते हुए सोमवार को कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित ‘मेक इन इंडिया’ एक अच्छा आइडिया था, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह फेल हो गया।’ उन्होंने कहा, ‘हम भारत में चीन में निर्मित फोन चलाते हैं, बांग्लादेशी शर्ट पहनते हैं और इसका सारा पैसा चीन में जाता है।’

महाकुंभ की भगदड़ को लेकर हंगामा
कल लोकसभा की कार्यवाही महाकुंभ भगदड़ को लेकर हंगामे के साथ शुरू हुई। भगदड़ को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और चर्चा की मांग की। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने वेल में पहुंच गए।

अन्य समाचार