मुख्यपृष्ठग्लैमरचिरंजीवी भी निकले धक्केबाज

चिरंजीवी भी निकले धक्केबाज

फिल्मी सितारे इन दिनों धक्केबाज बन गए हैं। कुछ दिनों पहले मुंबई एयरपोर्ट पर तेलुगु स्टार नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने अपने एक दिव्यांग फैन को धक्का दे दिया था। बाद में जब यह मामला सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आ गया तो वापसी में नागार्जुन ने उस दिव्यांग फैन को गले लगाकर सेल्फी खिंचवाई थी। अब बारी चिरंजीवी की है। पेरिस ओलिंपिक देखकर स्वदेश लौटे चिरंजीवी द्वारा एयरपोर्ट पर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन को धक्का देकर साइड किए जाने का वीडियो सामने आया है। अपनी यूनिफॉर्म से यह फैन एयरपोर्ट स्टाफ का सदस्य लग रहा था। कुछ यूजर्स ने वीडियो को लेकर चिरंजीवी की आलोचना की है, जबकि कुछ ने उनका बचाव किया है।

अन्य समाचार