मुख्यपृष्ठनए समाचारमाता के भोग में चाऊमीन

माता के भोग में चाऊमीन

शारदीय नवरात्रि हो या किसी भी भगवान का पूजा-पाठ हो हर अवसर पर भगवान को अपनी परिस्थिति के हिसाब से भोग लगाता है। आमतौर पर भगवान के भोग में मिठाई-दही, फल और कुछ खास पकवान चढ़ते हैं। इसके बाद इसी भोग को प्रसाद के रूप में लोगों को बांटा जाता है। लेकिन इस अनोखे मंदिर में माता को इन सबसे अलग चाइनीज खाने का भोग लगाया जाता है। यह मंदिर बंगाल की राजधानी कोलकाता में तांग्रा नाम की जगह पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर को चाइना टाउन भी कहा जाता है। भक्तों ने उन्हें भी प्रâाइड राइस, नूडल्स, चॉप्सी, जैसे चाइनीज खाने का भोग लगाना शुरू कर दिया।

अन्य समाचार