मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे। बैठक में खासतौर पर चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर मंथन हुआ। आयोग ने कहा कि इस बाबत कार्य योजना तैयार की जाए और शीघ्र ही हर बिंदु आयोग के समक्ष रखा जाए। निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक जनपद में पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने क्या किया, कितने लोगों को मुचलका पाबंद किया और कितने लोगों पर किस धारा में कार्रवाई की सभी की रिपोर्ट रखने को कहा गया है।लगभग एक करोड़ मतदाता बढ़े हैं, समय रहते अगली बैठक में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने की क्रियान्वयन योजना पर कोई तैयारी अधूरी न रहे।