मुख्यपृष्ठनए समाचारधमकीबाज के खिलाफ सर्कुलर नोटिस जारी! ...यूके से दी थी भाईजान को...

धमकीबाज के खिलाफ सर्कुलर नोटिस जारी! …यूके से दी थी भाईजान को धमकी

हरियाणा का रहनेवाला है छात्र

सामना संवाददाता / मुंबई
अभिनेता सलमान खान को धमकाने वाले के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की गई है। इस धमकीबाज ने गत मार्च महीने में यूके से मेल के जरिए भाईजान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अब एक हिंदुस्थानी छात्र के खिलाफ लुकआउट सर्वुâलर जारी किया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसे देखते हुए सलमान खान को वाई वैâटगरी की सुरक्षा भी दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी यूके में थर्ड ईयर का छात्र है और हरियाणा का रहनेवाला है। उसने गोल्डी बरार के नाम पर सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजा था। पुलिस फिलहाल आरोपी की ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। आरोपी को हिंदुस्थान लाने की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पकड़ा गया था धाकड़राम
सलमान खान को धमकी देने के मामले में पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने जोधपुर के लुनि से धाकड़राम नामक एक शख्स को पकड़ा था। इस मामले में भी ईमेल के जरिए सलमान खान को धमकी मिली थी। सलमान खान के फिल्मों की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई। अब सलमान फिल्म ‘टाइगर-३’ में नजर आएंगे। २०० करोड़ रुपए की बजट वाली इस फिल्म से उनके साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं।

अन्य समाचार