मुख्यपृष्ठनए समाचारCISF ने कराई हवाई यात्रियों की कसरत

CISF ने कराई हवाई यात्रियों की कसरत

सीआईएसएफ के कर्मियों ने हाल ही में जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे यात्रियों को कसरत कराई, जिसका वीडियो सामने आया है। एक अधिकारी ने कहा कि धुंध के कारण बार-बार फ्लाइट्स में देरी होती है और लंबे समय तक बैठे रहना पड़ता है इसलिए ये व्यायाम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में उपयोगी साबित हो रहे हैं। पैसेंजर्स दरअसल अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, तभी सीआईएसएफ ने उनसे हल्का स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करवाया। आईआईटी ग्रेजुएट और प्रोफेसर ने अपना अनुभव एक्स पर शेयर किया है और पैसेंजर्स की तस्वीर भी शेयर की है, जो इस मुहीम का हिस्सा थे। उनका यह पोस्ट काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह सेशन दो से तीन मिनट का था और ठंड के मौसम में इसलिए करवाया गया था, क्योंकि फ्लाइट का इंतजार भी काफी अधिक करना पड़ता है। जोधपुर एयरपोर्ट के बाद इसे अब श्रीनगर, देहरादून, उदयपुर, ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी शुरू किया गया है।

अन्य समाचार