मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासिटीजन रिपोर्टर : बेस्ट की पुरानी कहानी ग्रांट रोड के बाद गिरगांव...

सिटीजन रिपोर्टर : बेस्ट की पुरानी कहानी ग्रांट रोड के बाद गिरगांव की बारी!

• टूटे बस स्टॉप ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

मुंबई
गिरगांव चौपाटी पर विल्सन कॉलेज के ठीक सामने एक बस स्टॉप कई दिनों से टूटा पड़ा है लेकिन बेस्ट प्रशासन इसे ठीक करने के लिए कोई कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है। भारी बारिश के दौरान इस बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत `दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर ने की है और प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द-से-जल्द इस बस स्टॉप को पूर्ववत किया जाए।
वैसे बेस्ट की बसों को मुंबई की धड़कन कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्री बेस्ट बस से यात्रा करते हैं। ऐसे में इन्हें सुविधा मुहैया कराना बेस्ट प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। `दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर संजय वैद्य ने इस टूटे बस स्टॉप की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतों को सामने लाया है। संजय वैद्य के अनुसार, यहां किसी विकास कार्य के चलते इस बस स्टॉप को तोड़ा गया है। लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों बरकरार है। कई बार यात्री कनफ्यूज हो जाते हैं कि यहां बस स्टॉप है या नहीं! बस रुकती है या नहीं!
सिटीजन रिपोर्टर संजय वैद्य ने मांग की है कि इस बस स्टॉप को दोबारा से बनाया जाए, ताकि इसका सही से इस्तेमाल हो सके। इस मार्ग से बस क्रमांक ४०, ६७, १०३, १०५, १०६ और १०८ के यात्री यात्रा करते हैं। गिरगांव चौपाटी होने की वजह से यहां ज्यादा संख्या में यात्री पहुंचते हैं। संजय वैद्य के अनुसार, यदि बस  स्टॉप को पूर्ववत किया जाता है तो कई यात्रियों को इसका फायदा होगा।
गौरतलब है कि गत २२ जून को भी `दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर राजेश बी. गुप्ता ने ग्रांट रोड में मौजूद बिना शेड वाले बस स्टॉप से यात्रियों को हो रही दिक्कतों को उजागर किया था। अब गिरगांव चौपाटी के टूटे बस स्टॉप का मामला सामने आया है। इसी तरह मुंबई में कई जगह बिना शेड के बस स्टॉप या टूटे बस स्टॉप बेस्ट प्रशासन की उदासीनता को उजागर करते हैं।
हालांकि, बेस्ट यह दलील देता है कि विकास कार्य या किसी परियोजना के कारण बस स्टॉप तोड़े जाते हैं अथवा हटाए जाते हैं और काम पूरा होने के बाद इन्हें पूर्ववत लगा दिया जाता है। लेकिन लोगों को होनेवाली परेशानियों को ध्यान में रखकर कोई पर्यायी व्यवस्था देने की बात प्रशासन नहीं करता है।

अन्य समाचार