मुख्यपृष्ठस्तंभसिटीजन रिपोर्टर : शिवाजी नगर में अतिक्रमण से होता है ट्रैफिक जाम......

सिटीजन रिपोर्टर : शिवाजी नगर में अतिक्रमण से होता है ट्रैफिक जाम… ट्रैफिक पुलिस खामोश!

शिवाजी नगर

शिवाजी नगर बड़ी आबादी वाला इलाका है। यहां पर प्रवेश करने के लिए दो रास्ते हैं, जिनमें एक शिवाजी नगर सिग्नल व दूसरा बैगनवाड़ी सिग्नल है, लेकिन इन दोनों रास्तों से अंदर प्रवेश करने के बाद बने रिक्शा स्टैंड की वजह से दोनों ही रास्ते हमेशा जाम रहते हैं। जहां एक तरफ बाजीप्रभु देशपांडे मार्ग पर फेरीवालों के रोड पर बैठने से आने-जाने वाली गाड़ियों के चालक व राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अहिल्याबाई होलकर मार्ग पर दुकानों की वजह से ट्रैफिक की समस्या हमेशा बनी रहती है। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर कादर शेख द्वारा नागरिकों की इस समस्या को सामने लाया गया है।
अतिक्रमण से लगता है जाम
कादर शेख ने बताया कि यहां रास्ते व फुटपाथ पर दुकानदार और फेरीवाले अपना कब्जा जमाए बैठे हैं, जिससे यहां हमेशा सड़क पर जाम लगा रहता है और आने-जानेवाले नागरिकों को परेशानी होती है। शिवाजी नगर का यह मुख्य रास्ता होने की वजह से बस्ती में मौजूद अस्पतालों में गंभीर मरीजों को लेकर इस रास्ते से गुजरने वाला एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस जाता है। मनपा के अधिकारियों व यातायात पुलिस को इसकी शिकायत कई बार किए जाने के बावजूद मनपा फेरीवालों के खिलाफ कभी-कभार ही कार्रवाई करती है, लेकिन ये फेरीवाले कार्रवाई के दूसरे दिन फुटपाथ पर फिर से आकर बैठ जाते हैं।
ऑटो रिक्शाचालक करते हैं मनमानी
शिवाजी नगर के दूसरे मुख्य रास्ते की बात करें तो बैगनवाड़ी सिग्नल से लेकर बैगनवाड़ी शिवसेना शाखा तक यातायात जाम की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। इस रास्ते पर स्थित शेयरिंग रिक्शा स्टैंड पर ख़ड़े होने वाले ऑटो रिक्शाचालकों की मनमानी है, जो कहीं पर भी अपना रिक्शा खड़ा कर देते हैं। जिसकी वजह से हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।
शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
स्थानीय लोगों की मानें तो इस समस्या को लेकर कई बार शिवाजी नगर पुलिस थाने व मानखुर्द ट्रैफिक चौकी के अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद भी इस ट्रैफिक जाम की समस्या का कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। लोगों का यह भी मानना है कि अगर इस क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घटती है तो मदद के लिए आने वाले सहायता दलों की गाड़िया ट्रैफिक जाम की वजह से समय पर स्थल पर न पहुंच पाने से काफी जान-माल का नुकसान हो सकता है।

अन्य समाचार