मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासिटीजन रिपोर्टर : भिवंडी में लगा कचरे का अंबार ... ठेकेदार नहीं...

सिटीजन रिपोर्टर : भिवंडी में लगा कचरे का अंबार … ठेकेदार नहीं कर रहा सही ढंग से काम

• बीमारी फैलने का खतरा मंडराया
• करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी शहर बदसूरत
• सिटीजन रिपोर्टर ने खोली पोल

भिवंडी मनपा क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। कई दिनों तक एक ही जगह कचरा पड़े-पड़े सड़ रहा है, जिसकी बदबू ने क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस कचरे से तरह-तरह की बीमारियां पैâलने का खतरा मंडरा रहा है। कचरा उठानेवाली गाड़ी का कोई ठिकाना नहीं है। इस खस्ताहाल की पोल खोली है ‘दोपहर का सामना’ के भिवंडी सिटीजन रिपोर्टर अनिल शर्मा ने। उन्होंने बताया कि कमोबेश यह हालत पूरे शहर की हो चुकी है। स्वच्छता के लिए भारी-भरकम बजट होने के बावजूद कचरे का यह अंबार भिवंडी मनपा की कार्यप्रणाली को उजागर करता है।

‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर अनिल शर्मा ने भिवंडी के घूंघट नगर इलाके की एक तस्वीर भेजी है, जिसमें हनुमान मंदिर क्षेत्र में लगा कूड़े का अंंबार साफ दिखाई दे रहा है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि भिवंडी-कल्याण मार्ग, एसटी स्टैंड से बंजार पट्टी नाका, तीन बत्ती, म्हाडा कॉलोनी, ताज मंजिल, सौदागर मोहल्ला, मंडई, ईदगाह रोड, आजमी नगर, कोबड पाड़ा, बारिकिया कंपाउंड, बंगालपुरा, खजूरपुरा, शास्त्री नगर, श्रीरंग नगर आदि क्षेत्र के गली-मोहल्लों में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। काफी शिकायतों के बावजूद आलम ज्यों का त्यों है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोग परेशान हैं लेकिन मनपा के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यहां तक कि मनपा आयुक्त के मानसरोवर स्थित आवास के पास भी कचरे का अंबार नजर आता है।

ठेकेदार करते हैं खानापूर्ति
नागरिकों की शिकायत है कि दो से तीन दिन तक कचरा उठाया नहीं जाता है। मनपा के जिस ठेकेदार को कचरा उठाने का ठेका दिया है, वह सिर्फ खानापूर्ति करता नजर आता है। यह ठेकेदार केवल मेन रोड के किनारे से आधा-अधूरा कचरा उठाकर दिखाने के लिए खानापूर्ति करते हैं। बाकी का कचरा वहीं छोड़ देते हैं, जिससे इस कचरे से बदबू आती है। मक्खियां भिनभिनाती हैं और बीमारी पैâलने का डर बना रहता है। ठेकेदार से कुछ कहने पर उल्टा जवाब सुनने को मिलता है और इनकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे इनका मनोबल बढ़ जाता है।

अन्य समाचार