मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर : शहीदों के सम्मान में सरकार को करना होगा काम

सिटीजन रिपोर्टर : शहीदों के सम्मान में सरकार को करना होगा काम

उल्हासनगर
अंग्रेजों की गुलामी से तंग आकर भारत देश के तमाम हिंदुस्थानी सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद करवाया। कई जवानों को अंग्रेजों ने न जाने वैâसी-वैâसी यातनाएं दीं, जिसका इतिहास गवाह है। सरकार को चाहिए कि वो ऐसे जवानों को मरणोपरांत पुरस्कृत कर उनके परिवार का सम्मान बढ़ाए। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर शैलेश नवले ने शहीदों के सम्मान के लिए राज्य व केंद्र सरकार से इसकी मांग की है। साथ ही इस दिशा में आगे काम करते रहने का संकल्प भी लिया है।
शैलेश नवले ने कहा कि देश को स्वतंत्र करवाने में जवानों की प्रमुख भूमिका रही है। देश के सैकड़ों सच्चे सपूतों ने अंग्रेजों से आर-पार की लड़ाई लड़ी। ऐसे जवान जो देश की आजादी के लिए कम उम्र में ही शहीद हो गए, सरकार को चाहिए कि ऐसे शहीद जवानों को मरणोपरांत पुरस्कृत करे। सरकारी योजनाओं को शहीदों के नाम से शुरू करे। इसके साथ ही शहीदों के नाम पर सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा करे। विद्यालयों में उनके इतिहास को पढ़ाया जाए। शहर में शहीदों के स्मारक बनवाए जाएं। सरकार द्वारा ऐसा करने से लोग शहीदों की शहादत को याद रखेंगे। आज देश को आजाद हुए कई बरस बीत गए, परंतु खेद इस बात का है कि सत्तासीन लोग शहीदों व उनके परिवारों के मान-सम्मान को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं, जबकि वे अपने परिवार को लेकर काफी परेशान रहते हैं। शहीदों को मान-सम्मान मिले इसके लिए ‘जय हिंद अभियान’ शुरू कर देशभर में शहीदों को सम्मान दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत शहीदों के नाम से कवि सम्मेलन, वक्तव्य जैसे कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। इतना ही नहीं, देश के कोने-कोने में शहीदों के परिवार को मिलने उनके गांव तक जाते हैं। विगत दिनों शहीद मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद जैसे कई शहीदों के परिवार के लोगों को ठाणे में अपने खर्च से बुलाकर सम्मानित किया गया। शहीदों को मरणोपरांत सम्मान मिले इसके लिए दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में अनशन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। आए दिन अभियान की तरफ से देश के कोने-कोने तक शहीदों की कीर्ति बढ़ाने का सिलसिला जारी है। शहीदों को उचित स्थान देश के हर क्षेत्र में मिले इसके लिए जय हिंद अभियान के मकसद को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास शुरू है। जय हिंद अभियान अपने मकसद को देश के हर राज्य और केंद्र सरकार तक लेकर जा रहा है। कुछ सरकारें शहीदों के सम्मान के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू करने की पहल कर रही हैं। इनमें पंजाब और दिल्ली सरकार अग्रणी है। ऐसे ही बाकी सरकारों को भी आगे आकर शहीदों के सम्मान के लिए काम करना होगा।

अन्य समाचार