• निर्माण कार्य रह गया अधूरा
• खुले मैनहोल ने बढ़ाई टेंशन
मुंबई शहर की सड़कों में एक भी गड्ढे न होने का दावा करनेवाली शिंदे सरकार के दावे खोखले साबित होते जा रहे हैं। आलम यह है कि कुर्ला-पश्चिम के कमानी सुंदर बाग में फिनिक्स मॉल के पीछे सुंदर बाग रोड का निर्माण कार्य पिछले ६ महीनों से चल रहा था। हैरान करनेवाली बात यह है कि मानसून के पहले गुजराती बिल्डिंग और दूसरी तरफ शिव मंदिर तक के निर्माण कार्य को बीच में ही छोड़ दिया गया है। सिर्फ बीच में बची सड़क को पूरा न करने के पीछे स्थानीय विधायक और नगरसेवक के बीच चल रही रंजिश बताई जा रही है। सड़क का मैनहोल खुला है, जिसमें ढक्कन भी नहीं लगा है। थोड़ी बारिश होने पर ही सड़क पर पानी भर जाता है। इतना ही नहीं आस-पास की दुकानों तथा गुजराती बिल्डिंग में भी पानी भर जाता है। ऐसे में जरा सोचिए, भारी बरसात में यहां का क्या दृश्य होगा?
बता दें कि गटर का मैनहोल खुला होने की वजह से कई बार इसमें स्कूल जाते हुए बच्चे और नागरिक गिर चुके हैं। इस बाबत कई बार शिकायतें भी की गई हैं, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। `दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर विनय सिंह ने इस समस्या को उजागर किया है। उनका कहना है कि यहां के लोगों और छात्रों के अभिभावकों में हर वक्त किसी अनहोनी होने का डर बना रहता है। बता दें कि कमानी सुंदर बाग, काजुपाड़ा और हिल नंबर ३ के लिए यह एकमात्र रास्ता है, जहां से प्रतिदिन करीब ५ लाख लोगों का आवागमन होता है। ठेकेदार और मनपा अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां की जनता मुसीबत का सामना कर रही है।
पिछले कई महीने से यह समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संदर्भ में प्रतिक्रिया लेने के लिए एल वॉर्ड के सहायक आयुक्त रमाकांत बिरादर से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह फोन पर उपलब्ध नहीं थे।
पिछले साल बृहन्मुंबई महानगरपालिका के `मुंबई ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट’ के लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अगले ढाई सालों में मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था। इसके साथ ही यह भी कहा था कि अगले दो-तीन महीनों में शहर में बदलाव देखने को मिलेंगे। लेकिन इस मानसून ने मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोलकर रख दी है।