शहाड
इन दिनों ‘मिशन जीरो एक्सीडेंट’ को लेकर रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इस क्रम में कहीं देर न हो जाए इसलिए प्रशासन ने स्टेशन पर होनेवाले अवैध प्रवेश पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर सुरक्षा दीवार भी खड़ी कर दी गई है। गहरे गड्ढे खोद दिए हैं, जिसके कारण स्टेशन पर अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले लोगों में खलबली मच गई है। शहाड रेलवे स्टेशन पर कसारा की तरफ की हालत भी ऐसी ही है। शहाड रेलवे स्टेशन से पूर्व व पश्चिम की तरफ रहने वाले लोगों के लिए स्टेशन के अंदर प्रवेश करना एक चुनौती होने के साथ ही मुसीबत भरा भी है। आलम यह है कि रेलवे स्टेशन में आने-जाने के लिए अब एक किलोमीटर का चक्कर लगाने की स्थिति पैदा हो गई है। जहां पहले अंबर होटल के बगल से बाहर निकल जाते थे। प्लेटफॉर्म नंबर एक से पटरी लांघ कर पूर्व की तरफ निकल जाते थे। अब रेलवे ने यह पूरी तरह से बंद कर दिया है।
‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर ‘कसारा-कर्जत प्रवासी संघटना’ के अध्यक्ष राजेश घनघाव ने शहाड रेलवे स्टेशन के रेल प्रवासियों की समस्याओं को बयां किया है। सेंच्युरी रेयान में काम करने के लिए आने वाले रेल यात्रियों ने रेलवे की शिकायत के साथ ही विरोध किया है। रेलवे ने जन सुरक्षा को देखते अवैध प्रवेश पर लगाम लगा दी है। रेल प्रवासियों की मांग जोर पकड़ रही है। रेलवे प्रशासन बढ़ती आबादी और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कसारा की तरफ बनाए गए रेलवे पदचारी पुल को शहाड के प्लेटफॉर्म एक व दो से जोड़ दें। ऐसा करने से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।
शहाड रेलवे स्टेशन पर वैसे समस्या की कमी नहीं है। प्लेटफॉर्म एक पर आगे और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्वचालित सीढ़ी है, जबकि प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरह से दोनों तरफ स्वचालित सीढ़ी होनी चाहिए। स्टेशन पर पार्किंग और साफ-सफाई का अभाव है। ऐसी व्यवस्था नहीं है कि व्यापारी माल लेकर स्टेशन की टिकट खिड़की तक पहुंच जाए। अपंग, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कत होती है। पीक आवर्स के दौरान टिटवाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए महिला स्पेशल गाड़ी छोड़नी चाहिए।
कल्याण, कसारा और कर्जत रेलवे प्रवासी संघटना के अध्यक्ष राजेश घनघाव ने बताया कि इस बात के विरोध को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन पर आने-जाने की समस्या का निरीक्षण किया। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने भविष्य में स्टेशन पर काफी सुविधाएं बढ़ाने की संंभावना जताई है। रेल यात्री धीरज रखें। एकाध साल में आने-जाने की असुविधा सुविधा में बदल जाएगी। शहाड रेलवे स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है।