मुख्यपृष्ठस्तंभसिटीजन रिपोर्टर : मनपा की लापरवाही, खतरे में नागरिकों का जीवन

सिटीजन रिपोर्टर : मनपा की लापरवाही, खतरे में नागरिकों का जीवन

धारावी के पीला बंगला क्षेत्र में मनपा की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां स्थानीय लोग गंदगी और संक्रमण के खतरे के बीच जीने को मजबूर हैं। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर और समाजसेवक मोहम्मद खुर्शीद शेख ने बताया कि किस प्रकार मनपा ने इस क्षेत्र को उपेक्षित छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप वहां के निवासी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
खुर्शीद का कहना है कि यहां की सड़कों पर कूड़ा-कचरा पड़ा रहता है और नालियां पूरी तरह से बजबजा रही हैं। नतीजतन, यहां मच्छरों सहित खतरनाक जीवों का प्रकोप बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मनपा द्वारा क्षेत्र की सफाई और रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। तस्वीरों में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पीला बंगला क्षेत्र की गलियों में कूड़ा जमा हुआ है और नालियां पूरी तरह से जाम हैं। इस गंदगी के कारण स्थानीय निवासी खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में लगातार पानी की रुकावट, गंदगी और मच्छरों की बढ़ती संख्या के कारण डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के पैâलने का खतरा बढ़ गया है।
खुर्शीद ने इस मुद्दे को लेकर मनपा से ठोस कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना जैसी महामारी से सबक सीखने के बावजूद लोग आज भी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। खासकर, पीला बंगला क्षेत्र में, जहां लोगों को बीमारियों से बचने के लिए कोई जरूरी उपाय नहीं किए जा रहे।’ उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में वो इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाना चाहते हैं, ताकि मनपा पर दबाव बन सके और क्षेत्र में सफाई कार्य और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। स्थानीय नागरिक भी इस लापरवाही पर गंभीर चिंता जाहिर कर रहे हैं। उनके अनुसार, अगर जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है, जिससे पूरे क्षेत्र का स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है।

अन्य समाचार