मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर : सायन में फैलता जहरीला धुआं... बीमारियों का खतरा बढ़ा!

सिटीजन रिपोर्टर : सायन में फैलता जहरीला धुआं… बीमारियों का खतरा बढ़ा!

  • कारखानों में जल रही हैं भट्टियां
  • हाईवे से गुजरनेवाले लोगों को हो रही परेशानियां

मुंबई के सायन में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित झोपड़पट्टी इलाके में कुछ कारखानों में भट्टी जलाई जाती हैं, जिनका धुआं दूर-दूर तक पैâलता है, जिससे हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। `दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर ओ. पी. दुबे ने इस समस्या पर आवाज उठाते हुए कहा है कि वह जल्द ही इसके खिलाफ शिकायत करनेवाले हैं।
गौरतलब है कि सायन में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित सोमैया हॉस्पिटल से सटे झोपड़पट्टी इलाके के कुछ कारखानों में भट्टी जलाई जाती हैं। इन भट्टियों से भारी मात्रा में धुआं निकलता है। आस-पास का सारा परिसर धुएं में घिर जाता है, जिससे लोगों को तरह-तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से होकर सामान्य लोगों से लेकर मंत्री, अधिकारी, समाजसेवक सब गुजरते हैं। लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं देता है और न ही इस पर कोई कार्रवाई होती है। पिछले कई समय से यहां भट्टी इसी तरह से जलती है।
बता दें कि बारिश के मौसम में इन भट्टियों से निकलने वाला धुआं ऊपर आसमान की ओर जाने के बजाय नीचे इलाके में पैâल जाता है। ओ. पी. दुबे के अनुसार, यह धुआं बीमारियों की जड़ है। इसलिए जल्द से जल्द इस संंबंध में कार्रवाई कर इसे रोकना चाहिए।

अन्य समाचार