भिवंडी शहर अपनी खूबसूरती और स्वच्छता के लिए जाना जाता है, लेकिन मनपा की नाकामी के चलते शहर से यह दर्जा छिनता जा रहा है। वराला देवी तालाब के पास स्थित मानसरोवर सोसायटी, जो पहाड़ों के ऊपर निर्मित है। यहां के लोगों की धार्मिकता का फायदा सदैव राजनीतिक पार्टियों ने उठाया है, जो विकास और धर्म के नाम पर वोट लेने के बाद अपनी जिम्मेदारियों को भूल जाती हैं। यहां गंदगी और कचरे का अंबार देखने को मिलता रहता है, लेकिन मनपा अपनी आंखें मूंदकर बैठी हुई है। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर अनिल शर्मा स्थानीय लोगों की इस समस्या को सामने लाए हैं।
अनिल शर्मा ने बताया कि सुख-सुविधाओं के नाम पर यहां नेताओं का विकास हुआ है। स्थानीय नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी दूर यहां गंदगी और कचरे का अंबार लोगों का सिरदर्द बना हुआ है। नागरिकों को मंदिर की तरफ जानेवाले रास्ते पर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। यहां ब्रह्मकुमारी मंदिर, भव्य शिव मंदिर और इस्कॉन द्वारा निर्मित श्री कृष्ण मंदिर भी शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
भिवंडी मनपा २०१५ में पास हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को बनाने की होड़ में लगी हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते यह काम रुका हुआ है। लोगों का कहना है कि शहर के पॉश रहिवासी क्षेत्र मानसरोवर-फुले नगर में इससे गंदगी बढ़ सकती है, जिसका लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए मानसरोवर में एसटीपी प्लांट के निर्माण को रद्द किया जाए। यहां टूटी सीवर लाइनों के चलते मच्छरों का भी भारी प्रकोप है। मनपा की लाचारी के साथ-साथ डबल इंजन सरकार के नगरसेवक सिंगल इंजन भी चलाने में भी नाकामयाब साबित हो रहे हैं।