स्मार्ट सिटी के रूप में कल्याण-डोंबिवली को विकसित करने की योजना की पोल धीरे-धीरे खुल रही है। खांबालपाड़ा की सड़कें इसी का ताजा उदाहरण हैं। यहां की सड़कों का खस्ताहाल यह बात साबित कर रहा है कि यहां प्रशासन जब सड़क मरम्मत को लेकर इतनी सुस्ती दिखा रहा है तो जरा सोचिए, पूरे शहर को भला स्मार्ट सिटी कैसे बनाया जा सकेगा?
`दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर अनिल ओव्हाल ने डोंबिवली इलाके का जायजा लिया, जिसमें पाया गया कि कई जगहों पर, खासकर खांबालपाड़ा की सड़कों की हालत बहुत खराब है। कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं, लोगों को पैदल चलने में दिक्कत आ रही है तो वहीं कई मोटर साइकिल सवारों के फिसलकर गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क नर्क का द्वार बन चुकी है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लगातार हो रही बारिश ने कल्याण-डोंबिवली का हाल वैसे ही बेहाल कर दिया है, जिसमें सबसे ज्यादा परेशान डोंबिवली (पूर्व) के खांबालपाड़ा के लोग हैं। यहां मॉडर्न कॉलेज के पास के अंबरविस्ता, मंगलमूर्ति, सर्वोदय बिल्डिंग इलाकों में स्थिति बहुत खराब है। यहां सड़कों के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हैं, बारिश में घुटने तक पानी भर जाता है, विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों को यहां से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन शिकायतों के बावजूद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि शहर को स्मार्ट सिटी बाद में बनाओ, पहले डोंबिवली की इस सड़क की मरम्मत ठीक से करो।
गड्ढों की वजह से घर नहीं खरीद रहे लोग
स्मार्ट सिटी के नाम पर कल्याण-डोंबिवली में नए घर के प्रोजेक्ट की बिक्री ने तेजी पकड़ी थी, लेकिन जगह-जगह सड़कों पर गड्ढों की वजह से अब लोगों ने इन इलाकों से मुंह मोड़ लिया है। ऐसा आरोप डोंबिवली (पूर्व) के खांबालपाड़ा के लोगों ने लगाया है। अंबरविस्ता, मंगलमूर्ति, सर्वोदय के निवासियों का कहना है कि हमें स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया गया था लेकिन यहां की स्थिति बहुत खराब है।