मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर : सफेद पट्टी रहित स्पीड ब्रेकरों से हो रही है...

सिटीजन रिपोर्टर : सफेद पट्टी रहित स्पीड ब्रेकरों से हो रही है परेशानी

कल्याण
मुंबई की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर तो बड़ी तेजी के साथ बना दिए जाते हैं, लेकिन मनपा के संबंधित विभाग वाले इन पर सफेद पेंट लगाना भूल जाते हैं। मनपा की इस बड़ी लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों और नागरिकों को भुगतना पड़ता है। कल्याण शहर की सड़कों पर भी स्पीड ब्रेकर तो बना दिए गए हैं, लेकिन इन पर सफेद पेंट लगाना मनपा भूल गई है। ये सफेद पट्टी रहित स्पीड ब्रेकर लोगों के जीवन के लिए एक बड़ा खतरा हैं। अगर इससे कल को किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर गगन रॉय नागरिकों की इस जटिल समस्या को प्रकाश में लाए हैं।
गगन रॉय ने बताया कि कल्याण (पूर्व) में पूना लिंक रोड, मलंग रोड, कल्याण शिलफाटा रोड समेत अन्य सड़कों पर मनपा द्वारा स्पीड ब्रेकर तो बना दिए गए हैं, लेकिन इन स्पीड ब्रेकरों को बनाने के लिए तय मानकों का प्रयोग नहीं किया गया है, जिसके कारण सड़क पर वाहन चलानेवालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पानी की पाइप लाइनों के लिए खोदी गई सड़कों को भी केवल गड्ढा भरकर छोड़ दिया जाता है, जो दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनते हैं। वहीं जिन अधिकारियों पर इसके जांच की जिम्मेदारी है वह कार्यालय में ही बैठे-बैठे जांच पूरी कर लेते हैं।
मानक के अनुसार न तो ब्रेकर की ऊंचाई रखी जाती है और न ही इसे कहां पर बनाया जाना है इस नियम को भी कल्याण-डोंबिवली मनपा के निर्माण विभाग के लोग नहीं मानते। यही नहीं ब्रेकर जहां पर भी बनाए गए हैं, वहां पर सफेद पट्टी लगाना भी जरूरी है अन्यथा रात के समय ब्रेकर दिखाई नहीं देते हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। अधिकांश स्पीड ब्रेकरों को सफेद पट्टी से रंगा नहीं गया है। जानकार लोगों की मानें तो डिवाइडर पर अपना विज्ञापन देनेवालों की यह जिम्मेदारी है कि उक्त जगह के स्पीड ब्रेकर को सफेद पट्टी से रंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है। शायद मनपा द्वारा किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है। अविलंब इस पर कल्याण-डोंबिवली मनपा को ध्यान देने की जरूरत है।
वाहन चालकों को ऐसे स्पीड ब्रेकरों से तमाम तरीके की शारीरिक समस्याएं हो रही हैं और उन्हें डॉक्टरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिनमें विशेष तौर पर स्लिप डिस्क की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है, लेकिन ऐसा लगता है कि मनपा को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

अन्य समाचार