बैगनवाड़ी, गोवंडी
मुंबई के निवासियों व बच्चों के खेलने के लिए मनपा जहां एक तरफ नई परियोजना लागू करने की योजना बना रही है, वहीं गोवंडी और शिवाजी नगर में उद्यान व मैदान होने के बावजूद उनकी हालत में सुधार करनेवाला कोई नहीं हैं। मैदान की खस्ताहाली के चलते छुट्टियों में बच्चे आखिर खेलने जाएं तो जाएं कहां? ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर फरहान शेख इस समस्या को सामने लाए हैं।
फरहान शेख ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद जहां बच्चे खेलने को उत्सुक हैं, वहीं गोवंडी और शिवाजी नगर इलाके में बच्चों के पास मैदान में खेलने के लिए उचित खेल उपकरण नहीं हैं। हजरत सैयद सुल्तान मखदूम अली शाह महिमी (आरए) कुतुबे कोकण खेल मैदान का निर्माण २०२२ में गोवंडी में पंचशील सेवा मंडल के सामने हुआ है, लेकिन इस मैदान में बच्चों को खेलने की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। छत्रपति शाहू महाराज उद्यान में लाइट नहीं है तो गोवंडी के देवनार डंपिंग गेट पर कमला रमन नगर के पास मैदान और मनपा उद्यान खराब हालत में हैं। इस उद्यान में बच्चों को खेलने के लिए काफी झूले लगाए गए थे, साथ ही यहां आनेवाले लोगों खासकर महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए कई कुर्सियां लगाई गई थीं और लोगों के मनोरंजन के लिए साउंड सिस्टम भी लगाया गया था, लेकिन मौजूदा समय में न तो यहां संगीत बजता है और न ही यहां लोगों को बैठने के लिए कुर्सी है। जीएम लिंक रोड से सटे क्षेत्र के सबसे बड़े डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मैदान व माता रमाबाई आंबेडकर पार्क हैं, जहां रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन पार्क के रखरखाव में बरती जा रही कोताही की वजह से स्थानीय नागरिकों ने पार्क का सही ढंग से रखरखाव न करनेवाले ठेकेदार का ठेका तत्काल रद्द करने की मांग की है। मौजूदा समय में पार्क में बच्चों को खेलने और बैठने की व्यवस्था नहीं है। हालांकि, जब इस गार्डन का निर्माण कार्य हुआ था तो उस समय बच्चों के मनोरंजन के लिए कई झूले लगाए गए थे, लेकिन रखरखाव न होने की वजह से खेल का सामान टूटा हुआ है। इससे खेलते समय दुर्घटना होने की संभावना है। मनपा ने पार्क के रखरखाव के लिए एक कंपनी नियुक्त की है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि उचित देखभाल नहीं हो रही है। वहीं जीएम लिंक रोड पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे मनपा द्वारा बच्चों के खेलने के लिए गार्डन तो बनाए गए हैं, लेकिन लिंक रोड पर यातायात पुलिस के न रहने की वजह से बेकाबू तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से बच्चे वहां जाना पसंद नहीं करते। छोटे पार्क और खेल मैदान होने के बावजूद अपर्याप्त सुविधाओं के कारण बच्चों को खेलने के लिए चेंबूर में डायमंड पार्क जैसे अन्य पार्कों का सहारा लेना पड़ता है। अभिभावकों की मांग है कि मनपा और प्रतिनिधि इन पार्कों और खेल के मैदानों पर तुरंत ध्यान दें और मैदानों को बच्चों के खेलने लायक बनाएं।