काकासाहेब गाडगिल मार्ग, दादर पश्चिम में सड़क के कंक्रीटीकरण का काम पिछले कई दिनों से चालू है। ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कराए जाने की वजह से रोड का एक तरफ का भी कंक्रीटीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है। मानसून के पहले ही ठेकेदार को काम पूरा कर देना चाहिए था, ताकि मानसून में नागरिकों को तकलीफ न हो, लेकिन मानसून में हो रही देरी के बावजूद ठेकेदार काम को समय पर पूरा करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। काकासाहेब गाडगिल मार्ग तुलसी पाईप रोड से लगकर है और ज्यादा बारिश होने पर हर साल पानी में डूबता है। ऐसे में सड़क का काम पूरा न होने के कारण बारिश में नागरिकों को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मैं ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से महानगरपालिका के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहता हूं कि आप ठेकेदार को आवश्यक निर्देश देकर तुरंत सड़क का काम पूरा करवाएं, अन्यथा बारिश में नागरिकों को होनेवाली असुविधा के लिए ठेकेदार के साथ साथ महानगरपालिका भी जवाबदार होगी।
-प्रेमचंद्र मिश्रा, प्रभादेवी