मुंबई। कुर्ला कमानी से विद्याविहार रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए कमानी में शेयरिंग ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाया गया है। यहां से प्रतिदिन हजारों लोग शेयरिंग ऑटो का उपयोग कर विद्या विहार रेलवे स्टेशन तक जाते हैं। ऑटो चालक ऑटो में तीन सवारी की बजाय चार से पांच लोगों को बैठाकर ले जाते हैं। २ से ४ राउंड मारने के बाद अधिकतर ऑटो चालक मादक पदार्थें का सेवन करते हैं। कमानी में भारत सिल्क मिल कंपाउंड के सामने बनाया गया ऑटो स्टैंड एक तरह से ऑटो चालकों के लिए नशाखोरी का अड्डा बन गया है । यह ऑटो स्टैंड २४ घंटे शुरू रहता है। यहां पर नशा करने वालों की जमात बैठी रहती है। नशे में धुत ड्राइवरों द्वारा वाहन रफ चलाने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती है। कुछ महीने पहले एक पान की दुकान से चाकू की नोक पर ३०० की सिगरेट छीनने के आरोप में पुलिस ने शोएब नामक एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में पता चला कि उस वक्त वह ऑटो चालक ड्रग्स के नशे में धुत था। बताया जाता है कि नशे में धुत ऑटो चालक कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी कर चुके हैं। कल दोपहर को ऑटो के भीतर बैठकर नशा कर रहे एक ऑटो ड्राइवर को स्थानीय समाजसेवकों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ड्राइवर को पकड़ने वाले परेश चौधरी, नियति महाडिक, विवेक राय और संतोष दरवेश ने बताया कि पकड़ने के बाद नशे में धुत ड्राइवर उनसे मारपीट करने पर उतारू हो गया लेकिन स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और ड्राइवर को काबू में कर लिया। घाटकोपर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर सार्वजनिक स्थान पर नशा करने आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।