मध्य प्रदेश के चित्रकूट के भाजपा विधायक को एसडीएम द्वारा दो टूक जवाब देने का मामला सामने आया है। दरअसल, चित्रकूट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने भरे मंच राजस्व विभाग के अधिकारियों पर एक के बाद एक आरोप लगाए तो मौके पर मौजूद एसडीएम मझगवां जीतेंद्र वर्मा को नागवार गुजरा। एसडीएम ने आपत्ति जताई जो विधायक को बुरा लगा। इसके बाद दोनों के बीच भरे मंच ही तीखी नोक-झोंक होने लगी। बात बिगड़ती चली गई और बीजेपी विधायक ने एसडीएम को बोला कि सुनिए ज्यादा बकवास यहां न करिए। इस पर एसडीएम ने भी दो टूक कह दिया कि हटवा दीजिए मुझे।
विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार एसडीएम से भी एक कदम आगे निकल गए। उन्होंने राजस्व अधिकारी जीतेंद्र वर्मा को कहा कि हटवाना नहीं है, कार्रवाई करवाऊंगा। बीजेपी विधायक और एसडीएम के बीच भरे मंच पर हॉट-टॉक (नोक-झोंक) चित्रकूट जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल, चित्रकूट विधानसभा के मझगवां ग्राम पंचायत में सरकारी समस्या निवारण शिविर चल रहा था। लोग अपनी समस्याएं लेकर आए थे। इसी बीच चित्रकूट विधायक ने अपना संबोधन शुरू कर दिया और प्रशासनिक कार्यक्रम को सभा का रूप देने से बातों-बातों में मामला बिगड़ता चला गया। विधायक और एसडीएम के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई।
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्व का महा अभियान चल रहा है। सरकारी आदेश के विपरीत उनके क्षेत्र में पटवारी अपने हल्के के गांवों में नहीं जाते हैं। विधायक की इस बात से एसडीएम सहमत नहीं हुए और एसडीएम जीतेंद्र वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि उनके सभी पटवारी अपने हल्का में रहते हैं, फिर क्या दोनों के बीच तल्खी बढ़ती चली गई। विधायक ने तो एसडीएम को यहां तक कह दिया कि ज्यादा बकवास मुझसे मत करिए।