मुख्यपृष्ठनए समाचारयूपी बीजेपी और सहयोगियों के बीच घमासान ... भाजपा को आंख दिखा...

यूपी बीजेपी और सहयोगियों के बीच घमासान … भाजपा को आंख दिखा रहे संजय निषाद! …एक भी सीट नहीं मिलने से निषाद हुए नाराज

यूपी में उपचुनाव की तैयारी शुरू है। इसी बीच खबर आ रही है कि एनडीए गठबंधन में कुछ गड़बड़ चल रहा है। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है।
बता दें कि रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी ने नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए। एक मीरापुर सीट रालोद को दी है, जबकि निषाद पार्टी ने भी दो सीटों कटेहरी और मझवां सीट पर दावा किया था। वहीं बीजेपी ने संजय निषाद को साफ संदेश दिया कि वो मझवां सीट निषाद पार्टी को दे देगी, लेकिन चुनाव बीजेपी के सिंबल पर ही लड़ा जाएगा। हालांकि, बीजेपी के इस ऑफर को संजय निषाद ने नकार दिया।

सूत्रों के अनुसार, संजय निषाद ने कहा कि वो इसके लिए हरगिज तैयार नहीं हैं। बिना सिंबल के कार्यकर्ता मोबलाइज नहीं होंगे और इन दो सीटों पर हमारा हक बनता है। उन्होंने कहा कि मैं कम से कम मझवां सीट से कोई समझौता नहीं करूंगा। अगर वो सीट हमें नहीं मिलेगी तो हम गठबंधन में रहकर क्या करेंगे। मैं कैसे अपने लोगों और कार्यकर्ताओं को समझाऊंगा।

उन्होंने कहा कि २०२२ विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी कटेहरी और मझवां दोनों सीटों पर चुनाव लड़ी थी और अपने सिंबल पर लड़ी थी। इनमें से हमने एक मझवार सीट पर जीत हासिल की और एक पर हार गए थे। वैसे खबर ये भी है कि सीएम आवास से फोन आने के बाद संजय निषाद ने पांच कालिदास मार्ग पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुर्इं। इस दौरान क्या हुआ इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

अन्य समाचार