सामना संवाददाता / जम्मू
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं। इस बीच बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान मचा है। बाहरी लोगों को चुनाव का टिकट दिए जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसी क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार (३१ अगस्त) को जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में ‘हम क्या चाहते हैं लोकल प्रत्याशी’ लिखी हुई तख्तियां थीं। वहीं कुछ लोग इसी तरह के स्लोगन लिखे हुए बैनर भी लिए हुए नजर आए। इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी बाहरी प्रत्याशियों को टिकट दे रही है। ये नाराज कार्यकर्ता लगातार ‘बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा’ के नारे लगा रहे थे। इससे पहले बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार (२६ अगस्त) को १५ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहले इसी दिन तीनों चरणों के लिए कुल ४४ उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें दूसरे चरण के लिए १० और तीसरे चरण के लिए १९ उम्मीदवारों के नाम थे।
हालांकि, बाद में दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली गई और फिर सिर्फ पहले चरण के लिए १५ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। बीजेपी की ओर से इसी दिन बाद में एक और उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई। चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को कोकरनाग से टिकट देने का एलान किया गया था। २६ अगस्त को पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। बीजेपी के जिन नेताओं को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मौका नहीं मिला था, उनके समर्थक जम्मू में बीजेपी ऑफिस पहुंच गए थे और हंगामा काटा था।