एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर करनेवाली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बच्चे का जन्म वैसे तो सितंबर, २०२४ में होना है, लेकिन हाल ही में स्पॉट हुर्इं दीपिका ने अपने लेटेस्ट आउटफिट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दीपिका पादुकोण ग्रीन कलर के कंफर्टेबल कुर्ते और सफेद पजामे वाले प्रेग्नेंसी आउटफिट में नजर आ रही हैं और मुस्कुराते हुए पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, मम्मा टू बी दीपिका पादुकोण बेहद कंफर्टेबल और फैशनेबल आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई शहर में स्पॉट हुर्इं। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, गार्ड बहुत प्रोटेक्टिव है। दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि दीपिका का प्रेग्नेंसी पैâशन सभी एक्ट्रेसेस में से सबसे बेस्ट है। तीसरे यूजर ने लिखा, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन क्लासी भी हैं। चौथे यूजर ने लिखा, बॉलीवुड की क्लासी मां। पांचवें यूजर ने लिखा, वह प्रेग्नेंसी में सबसे खूबसूरत लग रही हैं। क्यूट दीपिका पादुकोण।