अमिताभ श्रीवास्तव
अब ये भी कैसा मनोरंजक आदेश है। चूंकि आदेश है तो वो वाइफ का ही होगा और हसबैंड को पालन भी करना होगा। जी हां, आईपीएल मैच के बीच कुछ ऐसा ही हुआ। हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने मैच जीता। मैच को देखने धोनी की वाइफ साक्षी भी पहुंची थीं। वहीं मैच के दौरान साक्षी ने सोशल मीडिया इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की, जिसने पैंâस के बीच हलचल मचा दी। दरअसल, अपने पोस्ट में साक्षी ने बेबी के आने की बात की, जिसने पैंâस के बीच जिज्ञासा पैदा कर दी। साक्षी ने मैच के दौरान इंस्टा पर स्टोरी शेयर की और अपील करते हुए लिखा, `प्लीज आज गेम जल्दी खत्म कर लिजिए चेन्नई सुपर किंग्स, जल्द ही बेबी आने वाला है। होने वाली बुआ की आप लोगों से यह अपील है।’ साक्षी का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, पोस्ट में धोनी की वाइफ ने क्लियर कर दिया कि धोनी पापा नहीं, बल्कि फूफा जी बनने वाले हैं और वो बुआ।
गैरी अब पाकिस्तानी पाले में
गैरी अब पाकिस्तानी पाले में चले गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को विश्वकप जितवाया था। जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्वकप विजेता गैरी कर्स्टन को वनडे और टी-२० के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट में यह भूमिका संभालेंगे। गैरी कर्स्टन तब टीम इंडिया के कोच थे, जब २०११ में इंडिया ने अपना दूसरा एकदिवसीय विश्वकप जीता था। इनके साथ, पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद को सभी प्रारूपों में टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। उम्मीद है कि कर्स्टन २२ मई से पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे की कमान संभालेंगे, जिसमें चार टी-२० मैच होंगे और वहां से टीम जून में टी-२० विश्वकप के लिए यात्रा करेगी। पाकिस्तान पिछले साल ५० ओवर के विश्वकप की समाप्ति के बाद से पूर्णकालिक मुख्य कोच की तलाश में है, जहां वे नॉकआउट चरण में प्रवेश करने में विफल रहे। यह निश्चित है कि गैरी एक बेहतरीन कोच हैं। आर्मी ट्रेनिंग लेकर मैदान में उतरने वाली पाकिस्तानी टीम गैरी की कोचिंग में क्या गुल खिलाएगी देखना दिलचस्प होगा।
रोल तो खत्म
नहीं होगा?
हार्दिक पंड्या कह रहे हैं कि रोल तो खत्म नहीं होगा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का रोल तो लगभग खत्म ही है। क्या उस बारे में पूछ रहे हैं? नहीं, नहीं ये मामला अपने अंतिम फोर में आने का नहीं है, बल्कि फोटोग्राफर बनकर पूछने का है। दरअसल, अभ्यास सत्र के दौरान हार्दिक पंड्या ने एक वैâमरामैन से वैâमरा ले लिया और खींचने लगे अपनी टीम सदस्यों के फोटो। वैâमरा लेकर पूछ रहे थे कि क्या इसमें रोल तो खतम नहीं होगा? यह एक मजाक था क्योंकि आजकल वैâमरे में रोल नहीं डाला जाता बल्कि डिजिटल हो गया है। वैâमरामैन ने भी कहा नहीं होगा। फिर क्या था पंड्या धड़ाधड़ फोटो खींचने लगे। यह क्लिप मुंबई इंडियंस ने पोस्ट की। पैंâस एक तरफ तो क्लिप देखकर उत्साहित हुए, मगर दूसरी तरफ यह भी सोच रहे हैं कि रोहित शर्मा क्यों नहीं दिखाई पड़े? क्या पंड्या और शर्मा जी के बीच सब कुछ ठीक है?
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)