अमिताभ श्रीवास्तव
न्यूयॉर्क की पिच कातिलाना पिच है। यहां सावधान रहने की जरूरत है और तब ज्यादा, जब इस पिच पर टीम इंडिया को पाकिस्तान से भिड़ना है। इस बेजान और रेत पर रखी गई घास वाली पिच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज क्रिकेट नहीं खेलेंगे, बल्कि वो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को घायल करने की सोचेंगे। दरअसल, आयरलैंड से भिड़ते वक्त रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को कंधे और कोहनी पर गेंद लगी। रोहित को बीच खेल छोड़कर जाना पड़ा था। यह पिच की वजह से। अब जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर के खिलाफ टीम इंडिया को बल्लेबाजी करनी है तो ऐसे में यह बात मन में है कि इन दिग्गज गेंदबाजों का सामना बल्लेबाज किस तरह से कर पाएंगे? पिच बेकार है, अतिरिक्त उछाल लेती है और यह क्रिकेट के मापदंडों के हिसाब से नहीं है। आयरलैंड तो वैसे भी खेल भावना के साथ खेला था, मगर पाकिस्तान से यह उम्मीद नहीं की जा सकती। वो जानबूझकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को निशाना बनाएंगे। लिहाजा, हमारे बल्लेबाजों को इससे बचना होगा, क्योंकि अभी विश्वकप शुरू ही हुआ है और किसी को चोटिल होकर बाहर नहीं होना है।
एक मैच ११ रिकॉर्ड
हिटमैन रोहित शर्मा ने अभी एकमात्र मैच खेला है इस विश्वकप का और उनके नाम ११ रिकॉर्ड बन गए। टी२० इंटरनेशनल क्रिकेट में ४,००० रन बना लिए, उनके खाते में अब ४,०२६ रन जमा हो गए हैं। सर्वाधिक रन बनानेवाले वे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में १,००० रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने कुल ३ छक्के जड़े। इसके साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल छक्कों की संख्या ६०० हो गई है। इसके अलवा आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स के टूर्नामेंट में वह १०० छक्के जड़ने वाले पहले हिंदुस्थानी बनने का भी गौरव प्राप्त किया है। रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ३०० इंटरनेशनल मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (३०७) और विराट कोहली (३१४) ने हासिल की थी। रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी२० फॉर्मेट के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छो़ड़ा। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने ५५ टी२० मैचों में ४२ जीत दर्ज की है। वहीं धोनी की अगुवाई में टीम को ७२ मैचों में से ४१ जीत मिली थी।
अर्शदीप और सिराज में से कौन?
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की मैदान पर उतरने वाली टीम लगभग वही रहेगी, जो आयरलैंड के खिलाफ उतरी। यदि कोई कम होगा तो वो अर्शदीप और सिराज में से किसी एक को ही लिया जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। वो नौवें स्थान तक बल्लेबाज रखना चाहेगी। ऐसे में अर्शदीप और सिराज में से एक को कम कर वो संजू सैमसन या यशस्वी जायसवाल को टीम में रखना चाहेगी। वैसे भी टीम इंडिया के पास पांच गेंदबाज तो होंगे ही। अर्शदीप या सिराज में से एक बुमराह के साथ हो सकता है। हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा। पांच पर्याप्त गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी में कोहली, रोहित, ऋषभ, संजू, यशस्वी, शिवम दुबे, हार्दिक, जडेजा और अक्षर हो सकते हैं। टीम कुछ इस प्रकार रहनी चाहिए। देखना दिलचस्प होगा कि एन मौके पर कोच व कप्तान मैदान पर किसे उतारते हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)