अमिताभ श्रीवास्तव
एशेज का आखिरी मैच इंग्लैंड को जितवा कर स्टुअर्ट ब्राड ने संन्यास ले लिया। नीली आंखों वाले इस खूबसूरत से नौजवान को कभी युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर धुना था, मगर इसके बाद ब्राड दुनिया के स्टार गेंदबाज के रूप में मशहूर हुए। मशहूर हुए तो मशहूर किंग के इश्क में भी दीवाने हो गए। किंग कोई राजा नहीं, बल्कि खूबसूरत-सी एक लड़की है जो ब्राड की तरह ही फेमस है। मगर पॉप सिंगर के रूप में। वो सॉन्ग राइटर भी है और रेडियो प्रजेंटर भी है। मोली किंग नाम है उसका, जिससे स्टुअर्ट ब्राड को इश्क है। उसे अपना मंगेतर भी बनाया और अब जल्द ही वो विवाह कर पति-पत्नी के रूप में दिखाई देंगे। क्योंकि क्रिकेट से संन्यास के बाद ब्राड की पहली प्राथमिकता अपने परिवार के साथ रहने की है। संन्यास के पैâसले में मोली किंग की भी सहमति थी। डिस्लेक्सिया नामक बीमारी से भी जूझ रही है उनकी मोली किंग। ब्राड जब चोटिल हुए थे तब रिकवरी मैसेज करके मोली ने ब्राड के दिल में जगह बनाई। २०२१ में दोनों ने सगाई की और दिलचस्प यह है कि १ जनवरी २०२१ में सगाई हुई और इसी साल के नवंबर महीने में उनकी बच्ची का जन्म भी हो गया। एनाबेल इन दोनों की संतान का नाम है, जो प्यार का नाम है।
कुबेर की तीन तिलंगी
फीफा का वुमन्स वर्ल्डकप चल रहा है और इस वर्ल्डकप में ऐसी फुटबॉल बालाएं हैं, जिनके पास कुबेर का खजाना है। यानी दौलतमंद खिलाड़ी हैं। खूबसूरत तो ऐसी कि माशाअल्लाह कोई कह ही न पाए कि ये मैदान पर पसीने से लथपथ होकर दौड़ लगाती हैं और विरोधियों को छकाते हुए गोल पर गोल करती हैं। इनमें सबसे पहले नंबर पर हैं यूएस वूमेंस नेशनल टीम की उप कप्तान एलेक्स मॉर्गन जो सबसे ज्यादा कमानेवाली स्टार खिलाड़ी हैं। उनकी नेट वर्थ करीब ७.१ मिलियन डॉलर की है। उनकी ऑन फील्ड अर्निंग ०.८ मिलियन डॉलर की है। जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वे ६.३ मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी हैं। दूसरी हैं, मेगन रपिनोए। मेगन भी अमेरिका की फुटबॉल खिलाड़ी हैं। उनकी नेटवर्थ ७ मिलियन डॉलर की है। उनकी ऑफ फील्ड अर्निंग ६.३ मिलियन डॉलर की है। जबकि मात्र ०.७ मिलियन डॉलर की कमाई वे ऑन फील्ड से करती हैं। तीसरी हैं स्पेन की एलेक्सिया पुटेलास। बला की खूबसूरत। उनकी नेट वर्थ ४ मिलियन डॉलर की है। पुटेलास की ऑन फील्ड अर्निंग ०.८ मिलियन डॉलर की है। जबकि ऑफ फील्ड से वे ३.२ मिलियन डॉलर की कमाई करती हैं।
कपिल दा को जवाब दिया
कभी `कपिल दा का जवाब नहीं’ वाक्य फेमस था तो अब कपिल दा को जवाब दिया गूंज रहा है। दरअसल, देश के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान कपिल देव की खिलाड़ियों के अहंकारी बननेवाली टिप्पणी पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब टीम इंडिया मैच हारती है तो लोग इस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं। कपिल ने हाल में कहा था कि वर्तमान टीम में अहंकार भर गया है और खिलाड़ी समझने लगे हैं कि उन्हें सब कुछ आता है। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले पत्रकारों से कहा कि टीम का ध्यान केवल मैच जीतने पर है और उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हर किसी की अपनी राय होती है। पूर्व खिलाड़ियों को अपने विचार साझा करने का पूरा अधिकार है लेकिन मैं नहीं मानता कि इस टीम में किसी तरह का अहंकार है।’ जडेजा ने कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा है और प्रत्येक कड़ी मेहनत कर रहा है।
(उपरोक्त आलेखों में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं। अखबार इससे सहमत हो यह जरूरी नहीं है।)