अमिताभ श्रीवास्तव
अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे। अब समझ पड़ रहा कि क्रिकेट क्या होता है और क्रिकेट की टीमें क्या होती हैं, क्रिकेट की पिच वैâसी होती है। अब तक तो अपने होम ग्राउंड पर खराब पिचों पर खेलकर तथा छोटी टीमों से भिड़कर जीत दर्ज कर खूब वाहवाही लूट ली, मगर अब पता चल रहा है कि असल में दर्जा क्या है? जी हां, बात हो रही अमेरिका की टीम की जिसने पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड से जंग जीत कर सुपर एट का रास्ता अख्तियार किया था और यहां वेस्टइंडीज की टीम से टकराई थी। धज्जियां उधड़ गर्इं वैâरेबियन टीम के सामने। टी-२० विश्वकप २०२४ की सुपर स्टेज के बारबाडोस में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच अहम मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम १९.५ ओवर में सिर्फ १२८ रन बनाकर ढेर हो गई। १२९ रन के मामूली लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर महज १०.५ ओवर में हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही विंडीज ने सेमीफाइनल की रेस में पहला कदम बढ़ा दिया है। उधर अमेरिका ने भी क्रिकेट की आंधी का मजा चखा।
खतरनाक रसेल
न न यह किसी रसेल सांप के बारे में नहीं बल्कि क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में है। जी हां आंद्रे रसेल। यूएसए के खिलाफ आंद्रे रसेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल ३ सफलता प्राप्त की और इसके साथ ही उनके नाम टी-२० विश्वकप में शिरकत करते हुए २७ विकेट दर्ज हो गए हैं। वैâरेबियन टीम के लिए पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी टी-२० विश्वकप में २७ विकेट चटकाए हैं। हालांकि, इस आंकड़े तक पहुंचने में उन्होंने रसेल की अपेक्षा ज्यादा मैच खेले हैं। ऐसे में नियम के हिसाब से देखें तो रसेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से टी-२० विश्वकप में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया है। इन दोनों दिग्गज के बाद सैमुअल बद्री का नाम आता है। बद्री ने वेस्टइंडीज के लिए टी-२० विश्वकप में कुल २४ सफलता प्राप्त की है। वहीं अल्जारी जोसेफ और रवि रामपॉल क्रमश: चौथे और ५वें पायदान पर काबिज हैं। इन दोनों गेंदबाजों को टी-२० विश्वकप में क्रमश: १७-१७ विकेट हाथ लगे हैं। फिलहाल, विश्वकप में रसेल खतरनाक गेंदबाज के रूप में माने जा रहे हैं।
मजे ले रहा हूं
टीम इंडिया वन डे विश्वकप फाइनल जिस कप्तान से हारी थी, अब वो कप्तान नहीं हैं। वो भले ही कप्तान नहीं हैं, मगर ज्यादा खूंखार होकर सामने हैं। २४ को इसी का सामना करना है रोहित सेना को। ये कंगारु अब पूरा मजा लेने खेल रहा है। मजा उठा भी रहा है। अपने पिछले मैच में तो उसने हैट्रिक तक ले डाली, यह हेट्रिक इस विश्वकप की पहली हैट्रिक भी साबित हुई। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस टी-२० की कप्तानी से मुक्त होने के बाद खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम टी-२० विश्वकप में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-८ के मैच में हैट्रिक बनाई। उन्होंने २९ रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कमिंस का कहना है कि वो पूरा लुत्फ उठा रहे हैं खेलने का बिना किसी दबाव के और टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद भी व्यक्त की है। वैसे भी आईपीएल में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम इंडिया के खेल को काफी हद तक देख समझ रखा है, जो उन्हें अब काम आएगा।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)