अमिताभ श्रीवास्तव
आमतौर पर खूबसूरती को डायना से जोड़कर देखा जाता है। डायना की खूबसूरती जगजाहिर थी। अब जब किसी के पास खूबसूरती भी हो, शानदार हुनर भी हो और सबसे ज्यादा पैसा भी हो तो उसे क्या कहेंगे? डायना ही न! क्रिकेट की एक ऐसी ही डायना हैं एलिस पैरी। पैरी को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर माना जाता है। पैरी सबसे खूबसूरत एथलीटों में शुमार होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर भी हैं। एलिस एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म ३ नवंबर १९९० को हुआ था। उन्होंने १६ साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई महिला राष्ट्रीय फुटबॉल और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दोनों के लिए डेब्यू किया था। एलिस अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं। डायना से कोई कम जिंदगी नहीं है उनकी। एलिस पैरी का साल २०२० में पति के साथ तलाक हो गया था। फिर एलिस पैरी फुटबॉलर नैट फाइट के साथ देखी गर्इं। कहा गया कि वो उसे डेट कर रही हैं। नैट फाइट एलिस पैरी से उम्र में तकरीबन १ साल छोटे हैं। पर इश्क में सब जायज है।
पानी वाला स्पिनर
एक शानदार खिलाड़ी की इससे बड़ी दुर्गति क्या होगी कि टीम के १५ खिलाड़ियो में से १४ खिलाड़ियो को खेलने का अवसर दिया जाए मगर केवल उसे बेंच पर ही बैठाया जाए। उसे पानी पिलाने का ही काम दिया जाए। जी हां, पूरी सीरीज यजुवेंद्र चहल ने बेंच पर बैठकर काटी। मैदान पर वो दिखे तो मगर खिलाड़ियों को पानी पिलाने के काम से। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज टीम इंडिया के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए काफी खराब रही। युजवेंद्र चहल इस सीरीज में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिसे प्लेइंग ११ में शामिल नहीं किया गया। युजवेंद्र चहल ने आखिरी बार ६ महीने पहले टीम इंडिया के लिए कोई वनडे मैच खेला था, इसके बाद से ही वह लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल २०१६ में खेला था। उन्होंने इसी साल टी२० में भी डेब्यू कर लिया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक ७२ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने १२१ विकेट हासिल किए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल अभी तक ७५ टी२० मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम ९१ विकेट दर्ज हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अपने मौका का इंतजार ही करते रहे गए।
क्रश के सिक्सर
नेशनल क्रश जब बल्लेबाजी के लिए उतरती हैं तो अलग ही अंदाज में दिखती है। उन्हें ऐसा देखने के लिए दर्शक चाहते हैं कि वो आउट ही न हों। जी हां, स्मृति मंधाना टी२० विश्व कप के बाद से लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं तो उनके पैंâस को भी अच्छा नहीं लग रहा था। यहां तक कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन के लिए खेलते हुए स्मृति का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। और तो और वह बांग्लादेश दौरे के दौरान भी लय पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। लेकिन अब वह `द हंड्रेड’ में लय वापिस हासिल करते हुए दिख रही हैं। यहां उनके बल्ले से सिक्सर निकलते देख सब खुश हो गए। स्मृति ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ सदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए ३६ गेंदों में ५५ रन बनाए। स्मृति ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने आई थीं। उनके साथ डेनियल वॉट ने पहली विकेट के लिए ६५ रन जोड़े। डेनियल ने २७ रन जोड़े। इसके बाद एम़ बाउचर ने १८ गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से ३१ रन बनाए। स्मृति ने ५५ रन की पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)