अमिताभ श्रीवास्तव
एशिया कप २०२३ का फाइनल मुकाबला इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। इस फाइनल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया आठवीं बार चैंपियन के लिए कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। इस साल एशिया कप में बारिश का रोल काफी अहम रहा। टीम मैनेजमेंट और कप्तानों को बारिश के कारण कई फैसले लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश की ही वजह से भारत और पाकिस्तान का मैच रिजर्व डे में खत्म हुआ था, वहीं फाइनल मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है। अगर बात करें प्वाइंट टेबल की तो इस टूर्नामेंट में भारत सुपर ४ राउंड के ३ मैचों में से २ में जीत हासिल कर ४ प्वांइट के साथ पहले नंबर पर है, वहीं प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने वाली टीम श्रीलंका भी टूर्नामेंट के सुपर ४ राउंड के ३ मैचों में से २ में जीत दर्ज की है, हालांकि भारत के मुकाबले श्रीलंका का नेट रन रेट कम रहा।
१९८४ में श्रीलंका को हराया था
यदि पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो पहला एशिया कप साल १९८४ में यूएई में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन में भारत श्रीलंका को हराकर एशिया कप का चैंपियन बना था। बात करें १९८४ से लेकर २०२२ तक खेले गए एशिया कप के विजेताओं की तो इस टूर्नामेंट में भारत सात बार एशिया कप का चैपिंयन बन चुका है और ३ बार उपविजेता रहा है। एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें ८ बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें से ५ बार भारत ने जीत दर्ज की है और ३ मुकाबलों में श्रीलंका ने पटखनी दी है।
रिजर्व डे है ऑप्शन
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच में अगर बारिश ने खलल डाला तो इस मैच के लिए भी एसीसी ने रिजर्व डे रखा है। ऐसे में अगर मैच आज बारिश के कारण पूरा नहीं किया जा सका तो १८ सितंबर यानी कल के लिए रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। अगर १८ सितंबर को भी बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं किया जा सका तो दोनों टीमों के बीच एशिया कप का खिताब शेयर कर दिया जाएगा। क्रिकेट में ऐसा पहले भी हो चुका है।
गोल्फ की नेहा
हिंदुस्थान गोल्फ में भी अब परचम लहराने लगा है। दुनिया में हिंदुस्थानी खिलाड़ी अब अपना नाम दर्ज करने लगे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक है नेहा त्रिपाठी। नेहा त्रिपाठी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के १२ वें चरण का खिताब जीत लिया है। नेहा साढ़े चार साल से भी अधिक समय तक कोई खिताब नहीं जीत पाई थी, लेकिन हाल में उन्होंने फॉर्म में वापसी की तथा डब्ल्यूजीपीटी की पिछली तीन प्रतियोगिताओं में अपना दूसरा खिताब जीता। नेहा ने इससे पहले दसवें चरण का खिताब जीता था और यहां ट्रॉफी जीतने से उनका सत्र के अंतिम चरण के लिए मनोबल बढ़ा होगा। नेहा इस सत्र में दो खिताब जीतनेवाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले स्नेहा सिंह और गौरिका विश्नोई ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नेहा से अब उम्मीदें व्यक्त की जाने लगी हैं कि वो अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए आगे बढ़े और देश का नाम गोल्फ में दमकाए।
गम जो मिला
आज एशिया कप का फाइनल है। टीम इंडिया बनाम श्रीलंका, किंतु इसके पहले एक औपचारिक मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को जिस तरह हराया, वो गम आज यदि एशिया कप जीत भी जाएं तो रहेगा। बांग्लादेश से पराजय पाकिस्तान से यदि पांच बार हार जाएं उससे अधिक कष्ट देती है। इसका कारण है। टीम इंडिया की हैसियत और बांग्लादेश की जो टीम है उसमें बड़ा फर्क है। यह हार तो विश्वकप की तैयारियों में सेंध है। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह बहुत बड़ा दाग है, जो रोहित शर्मा की कप्तानी पर हमेशा लगा रहेगा। सुविधाभोगी खिलाड़ियों का यही हाल होता है। आप खेल को जीत के लिए नहीं खेलते। भले इस मैच के परिणाम से कोई असर नहीं पड़ता, मगर जीत के मायने अलग होते हैं। टीम में गैर-जिम्मेदाराना तरीके से खेलने की प्रवृत्ति अपरिपक्वता दर्शाती है। यही सबसे बड़ा दोष है टीम इंडिया का। फिर चाहे आप रोहित को देख लें, अक्षर पटेल को देख लें या शार्दुल जैसे खिलाड़ी को देख लें कोई इस जिम्मेदारी से नहीं खेलता कि टीम को जिताना है। बहरहाल, विश्वकप के लिए मेहनत करनी होगी, भले हम एशिया कप जीत लें।
तमन्ना की तमन्ना
क्रिकेट ग्लैमर और अभिनेत्रियों की इसमें रुचि कोई नया मामला नहीं है। लिहाजा, फिल्मी अभिनेता क्रिकेट और इससे जुड़े खिलाड़ियों पर चर्चा कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब देखिए न, सुंदरी तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर यदि बायोपिक बने तो कौन अभिनेता सही रहेगा जैसी पसंद भी बताई। एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने बताया कि वो कौन-कौन से साउथ के अभिनेता हैं जो रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। तमन्ना ने किंग कोहली की बायोपिक के लिए अभिनेता चुना। इसके लिए तमन्ना ने बाहुबली फेम प्रभास को चुना। रोहित शर्मा की बायोपिक के लिए जूनियर एनटीआर और विजय सेतुपति को चुना। यजुवेंद्र चहल की बायोपिक के लिए रामचरन का नाम लिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या की बायोपिक के लिए धनुष को मुख्य भूमिका के लिए चुना।