अमिताभ श्रीवास्तव
बोर्ड द्वारा किसी खिलाड़ी के साथ अन्याय करना कोई नई बात नहीं है, बल्कि पुरानी आदत है। आज तक ऐसे कितने ही शानदार खिलाड़ी रहे, जिन्हें मौका नहीं दिया गया और यदि दिया भी गया तो बस नाम का जैसे रिंकू सिंह के साथ हाल ही में हुआ। विश्वकप की टीम इंडिया में उनका नाम रिजर्व खिलाड़ी में जोड़ा गया, जबकि ऐसा कोई दिग्गज समीक्षक नहीं है, जिसने रिंकू को टीम से बाहर रखने की बात कही हो। इसके बावजूद रिंकू बाहर हैं। उनके जैसा फिनिशर फिलहाल टीम में नहीं है। यदि संजू सैमसन की जगह ही उन्हें शामिल किया जाता तो भी सही फैसला होता। बहरहाल, अब वो कैसे आ सकते हैं मुख्य टीम में? जी हां, उनके पास अब भी १५ सदस्यीय टीम में शामिल होने का मौका है। आईसीसी की तरफ से २५ मई २०२४ तक सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का समय दिया गया है। ऐसे में खुदा न खास्ता कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या किसी कारणवश बाहर होता है तो रिंकू की मुख्य टीम में वापसी हो सकती है, किंतु यह रिंकू जैसे बल्लेबाज के लिए उतने सम्मान की बात नहीं होगी, जिसके वो हकदार हैं।
चार स्पिनर क्यों?
टी-२० में स्पिनरों की हमेशा से खूब वाहवाही हुई है, मगर ऐसा भी नहीं कि चार-चार स्पिनर टीम में हों। अब देखिए न, टीम इंडिया की वर्ल्डकप टीम जब घोषित हुई तो चार स्पिनर रखे गए। चहल, कुलदीप, अक्षर और जडेजा। चयनकर्ताओं की यह रणनीति पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को कुछ खास रास नहीं आई है। ३७ वर्षीय पूर्व कंगारू कप्तान ने ४ स्पिनरों के चयन पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उनका कहना है कि वे ४ स्पिनरों के चयन से हैरान हैं। चयन के लिए रिंकू सिंह उपलब्ध थे। टीम में २ स्पिनर पर्याप्त थे। फिंच का मानना है कि अगर आप ३ स्पिनरों के साथ मैदान में उतरते हैं तो १ खिलाड़ी को पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा। मेरी नजर में ऐसा कोई गेंदबाज करता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है जो मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को एक कॉर्नर में रख लिया है। वैसे भी टीम इंडिया की यह सेना कन्फ्यूज वाली रहेगी, जिसमें सबसे बड़ा रोल हार्दिक पंड्या निभाएंगे जो आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए हैं। उपकप्तान पंड्या क्या रोहित का साथ देंगे? यह प्रश्न बड़ा है।
विदेशी रेसलर, देसी दूल्हा
अब यह मामला प्यार का है। विदेशी रेसलर देसी दूल्हा। वो भी अरबपति। जी हां, ३३ वर्षीय हिंदुस्थानी मूल के अरबपति अंकुर जैन ने पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर एरिका हैमंड से शादी रचाई। बिल्ट रीवालड्स के संस्थापक और सीईओ अंकुर जैन ने केवल १३० लोगों की मौजूदगी में एरिका से शादी की। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दक्षिण अप्रâीका के जंगलों में प्री-वेडिंग और मिस्र में पिरामिड के बीच दोनों ने अपनी शादी की। एरिका हैमंड पूर्व डबल्यू-डबल्यू ई चैंपियन हैं। डबल्यू-डबल्यू ई से रिटायर होने के बाद वो एक सफल फिटनेस कोच बन गई हैं और लॉस एंजेलिस में एक ट्रेनर होने के साथ रंबल बॉक्सिंग की ट्रेनर भी है। वहीं अंकुर बिल्ट रीवालड्स के फाउंडर और सीईओ हैं, जो एक लॉयल्टी कंपनी है। यह कंपनी कंज्यूमर को किराए के भुगतान और इसी तरह के अन्य खर्चों पर रिवॉर्ड देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकुर की नेटवर्थ करीब १०,००० करोड़ रुपए है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)