मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : झांकी है बावा!

क्लीन बोल्ड : झांकी है बावा!

अमिताभ श्रीवास्तव

ये तो झांकी है बावा, बड़ी झांकी और लाजवाब झांकी जिसे देखने लोग उमड़ रहे हैं क्योंकि ये झांकी उस आयकोनिक कैच की थीम पर बनी है, जिसने टीम इंडिया को विश्वकप जितवाया था। तो समझ गए न झांकी का मुख्य पात्र कौन होगा? अपने सूर्या यानी सूर्यकुमार यादव। गणपति महोत्सव में सूर्या के इसी यादगार वैâच की थीम पर गुजरात में एक गणेश पूजा पंडाल बनाया गया है, जो काफी चर्चा में है। इस पंडाल में पूरा क्रिकेट ग्राउंड सजाया गया है, जिसमें सूर्या वैâच पकड़ते दिख रहे हैं। दूर-दूर से लोग इस गणपति पंडाल को देखने के लिए आ रहे हैं। टी२० विश्व कप के फाइनल में डेविड मिलर का अविश्वसनीय वैâच पकड़कर सूर्य कुमार यादव ने लोगों के दिल में खास जगह बना ली है। यही वजह है कि इस खास कैच की थीम पर ही गुजरात के वापी में गणेश पूजा पंडाल बनाया गया है। इस कैच के चलते भारत १७ वर्षों बाद टी२० विश्वकप विजेता बनने में कामयाब हो सका। इस पूजा पंडाल को सूर्य कुमार यादव के लिए एक तरह का ट्रिब्यूट कह सकते हैं।

लाल गेंद वाले पंड्या
नहीं अभी नहीं कह सकते हार्दिक पंड्या को लाल गेंद वाले। लाल गेंद वाला बनना बड़ा कठिन है और यही फॉर्मेट क्रिकेट की आत्मा है। मगर इस फॉर्मेट में शामिल होने के लिए हार्दिक पंड्या ने तैयारी शुरू कर दी है। वैसे भी उनका करियर डांवांडोल ही रहा है। कभी चोटिल हो जाना तो कभी कप्तान बनते-बनते रह जाना तो कभी वन डे के लिए भी न चुने जाना और टेस्ट के लिए तो उन्हें खिलाड़ी ही न समझा जाना। जबकि हार्दिक मानते हैं कि वो टेस्ट में भी फिट हैं। बहरहाल, अब हार्दिक पंड्या इन सबसे उबरकर मजबूती के साथ वापसी के लिए बेकरार हैं। उन्होंने रेड बॉल से प्रैक्टिस शुरू कर दी है और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानेवाले ५ टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ ११ टेस्ट मैच खेले हैं और १८ पारियों में ३१ की औसत से ५३२ रन बनाए हैं। उन्होंने ४ अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है और ५५ की स्ट्राइक रेट से १७ विकेट हासिल किए हैं। तो देखना दिलचस्प होगा कि पंड्या लाल गेंद वाले बनते हैं या नहीं!

युवी का हार्दिक विश्वास
हार्दिक इच्छा होती है, मगर यहां हार्दिक विश्वास है वो भी युवी का यानी युवराज सिंह का। यह विश्वास हार्दिक पंड्या को लेकर है। दरअसल, युवी से जब यह पूछा गया कि कोई क्रिकेटर है जो ६ गेंद पर ६ छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भारतीय क्रिकेट में कर सकता है? इस पर युवी ने सीधे तौर पर हार्दिक पंड्या का नाम लिया है। वैसे, बता दें ओवरऑल ६ गेंद पर ६ छक्का अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में युवी, पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी के अलावा हर्शल गिब्स (वनडे), जसकरण मल्होत्रा (वनडे में) यह कारनामा कर चुके हैं। इसके पहले भी युवराज सिंह ने हार्दिक पंड्या का नाम लिया था मगर अभी तक यह कारनामा वो दिखा नहीं पाए हैं। युवी को ऐसा क्यों लगता है कि हार्दिक ही छह गेंदों पर छह सिक्स मार सकते हैं? क्योंकि हार्दिक की कलाइयों में जबरदस्त दम है और उनमें सिक्स लगाने की पर्याप्त ताकत है वो भी लगातार।

अन्य समाचार