मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड:खी खी खी मगर शर्म नहीं आती

क्लीन बोल्ड:खी खी खी मगर शर्म नहीं आती

देखिए कैसे हंस रहे हैं। कह रहे हैं हारना भी चाहिए। शर्म नहीं आती। जिसे अपनी हार पर, अपनी रणनीति पर, अपने प्रदर्शन पर शर्म न आए, जो इसे प्रयोग कहे,जो इसे खी खी खी कर पचा ले जाए वो वैâसा योद्धा? वो तो सेना में होना ही नहीं चाहिए। मगर क्या करें इस क्रिकेट टीम इंडिया की सेना में सेलिब्रेटी कैसा भी हो, शामिल करना मजबूरी होती है। वेस्टइंडीज ने जबरदस्त तरीके से हराते हुए टीम इंडिया से न केवल सीरीज जीती बल्कि अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा भी वापस हासिल की। उसने दुनिया को दिखाया कि टीम इंडिया खोखली है। इसमें आईपीएल के नौटंकीबाज खिलाड़ी हैं, जो पैसा देखकर अपना प्रदर्शन दिखाते हैं। हार्दिक पांड्या ने जब कहा कि हारना भी चाहिए तो यह एक कमजोर सेनापति की निशानी है। अपना स्थान बचाने की कवायद है। शर्मनाक है। पर इससे न बोर्ड को कोई मतलब रहेगा न खिलाड़ियों पर और क्रिकेट प्रेमियों को तो एक समय बाद सबकुछ भूलने की आदत है ही। लिहाजा ऐसा ही चलेगा।
खूबसूरत बैक पॉवर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में फॉफ डुप्लेसी का नाम भी आता है। आईपीएल में फॉफ बेंगलौर की टीम के कप्तान रहे और पिछले सीजन में ही दो जुड़वां बेटियों के पिता भी बने। अब जब पिता बनने की बात है तो बता दें उनका बैक पॉवर ही उनकी पत्नी है। खूबसूरती ऐसी कि कोई अप्सरा भी उनके आगे न टिके। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी डु प्लेसिस पेशे से मार्केटिंग मैनेजर हैं। इस स्टार कपल के साल २०१३ में दो जुड़वां बेटियां हुईं, जिनके नाम एमिली और जोई हैं। इन दिनों छुट्टियां मना रहे फॉफ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। अपनी यात्रा को बीवी के साथ एन्जॉय करते हुए फोटो पोस्ट कर रहे हैं। फाफ डू प्लेसिस ने इमारी को लंबे समय तक डेट करने के बाद साल २०१३ में उनसे शादी की थी। इमारी की शिक्षा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की हुई है। सोशल मीडिया पर कभी फॉफ ने अपनी पत्नी से बच्चे पैदा करने की मांग भी रखी थी। इस अजीब मांग से वो बहुत सुर्खियों में रहे थे।
कुबेर राहुल
वैसे टीम में नहीं हैं मगर चर्चा में हैं। केएल राहुल फिलहाल फिटनेस के लिए तैयारी में लगे हैं। मगर अपनी लाइफस्टाइल से चर्चा में रहते हैं। लाइफस्टाइल भी ऐसी कि कुबेर को टक्कर दे। विराट कोहली के बाद सबसे अमीर खिलाड़ी वही हैं। जी हां, राहुल ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा के दम पर अच्छी खासी नेटवर्थ बनाई है। उनका वार्षिक वेतन २.४ मिलियन (२० करोड़ रुपए) है जो राष्ट्रीय टीम में भाग लेने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से उन्हें मिलता है। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति १२ डॉलर मिलियन है। दुनिया में सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी होने के कारण वह कई ब्रांड को एंडोर्स भी कर चुके हैं। केएल राहुल की कुल नेटवर्थ में जाएं तो पता चलेगा कि वो करीब ९९ करोड़ रुपए है। जो डॉलर में ११.९ मिलियन है। राहुल भारत और विदेश की कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। वे विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे अधिक ब्रांड पानेवाले प्लेयर हैं। वे बोट, बियर्डो, प्यूमा, एनयूएमआई, रेड बुल, टाटा नेक्सन और भारत पे के लिए विज्ञापन करते हैं। राहुल के पास ऑटोमोबाइल और घरों का एक बड़ा संग्रह है। राहुल बेंगलुरु के समृद्ध इंदिरा नगर इलाके में एक भव्य अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। उनके पास गोवा में ७,००० वर्ग फुट का विला मिलना भी है।
अमिताभ श्रीवास्तव
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

पहला कदम