मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : हॉट बीवी को मीडियाई किस

क्लीन बोल्ड : हॉट बीवी को मीडियाई किस

अमिताभ श्रीवास्तव

 

सोशल मीडिया ने दूरियों को कम किया है। तुरंत सवाल–जवाब मिल जाता है। याद आए तो तुरंत वो सारी व्यवस्था है कि आप एक-दूसरे से मिल लो, देख लो। इसका उपयोग यजुवेंद्र चहल खूब कर रहे हैं। अब उनकी बीवी इतनी हॉट हो तो मन को काबू में कैसे रख सकते हैं, जो अपनी तस्वीर से कोसों दूर बैठे अपने पति को ललचा रही हो। बात चहल की पत्नी धनश्री के ताजे इंस्टाग्राम पोस्ट की है। धनश्री ने इतने हॉट फोटो पोस्ट किए हैं कि चहल मन को बस में रख नहीं पाए और तुरंत लव और किस के इमोजी भेज दिए। नजर न लगे इसका इमोजी भी भेजकर अपने मन की बात इन संकेतों से कह डाली। यह सोशल मीडियाई किस है। फ्लोरल प्रिंट ब्लू स्कर्ट के साथ फ्लोरल प्रिंट ऑरेंज हॉफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहने धनश्री ने इंस्टा पर फोटो चस्पा किए। अपने कर्ली हेयर, ब्लू आई लाइनर, मोतियों वाले लंबे ईयर रिंग्स के साथ मादक अदाओं में फोटो खिंचवाए हैं। तो चहल वैâसे चुप रह सकते थे। देखते ही लव-किस के इमोजी क्लिक किए। नजर न लग जाए इसलिए नजरबट्टू भी इमोजी डाला।

इस टीम से उम्मीद, ना बाबा ना
विश्वकप आसन्न है। टीम बनाने और उसे मांझने का दौर चल रहा है, जहां दूसरी टीमें मजबूत से मजबूत बन रही हैं, वहीं टीम इंडिया अपने अहंकार और बड़बोलेपन में कमजोर होती जा रही है। हालांकि, यह टी-२० है और विश्वकप वन डे का है। किंतु अभ्यास तो ऐसे ही होता है चाहे फिर वो टी-२० हो या वनडे। उस टीम से पहला मैच हारे जो विश्वकप से ही बाहर है, जिसे टेस्ट और वनडे सीरीज में मात तो दी है मगर अब तक कोई स्थिर प्रदर्शन नहीं है। प्रयोगों के नाम पर टीम प्लानिंग की ऐसी-तैसी करना कोई राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित-हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सीखे। कहने को ४ रन से हारे मगर ये हार साबित करती है कि टीम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। अब चाहे आप बुमराह ले आएं या कुछ कर लें वनडे विश्वकप में कम से कम इस मानसिकता वाली टीम से कोई उम्मीद करना बेकार है, जो अभी तक खिलाड़ियों की मजबूती ही नहीं बना सकी है। खिलाड़ियों में न कोई तालमेल है, न ही कोई जीतने का जज्बा। कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि टीम इंडिया विश्वकप के नॉक आउट दौर में भी नहीं पहुंचेगी।

बला की खूबसूरत शटलर बाला
बात जब बैडमिंटन की हो और वो भी महिला खिलाड़ियों की तो ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी के जलवे केवल खेल में ही नहीं बल्कि खूबसूरती में भी बिखरते हैं। इसे खेलते हुए देखना ही रोमांचित करता है और यही वजह है कि दुनिया की खूबसूरत बैडमिंटन खिलाड़ियों में यह पहले नंबर पर है। डबल्स की एक बेहतरीन खिलाड़ी है ग्रोन्या सोमेरविले। विश्व की नंबर २६वीं रेंक है मगर खूबसूरती में अव्वल। ग्रोन्या २८ वर्ष की है और इस समय की चर्चित खिलाड़ी। करीब ८ आशियाना चैंपियनशिप विजेता ग्रोन्या की मां अंग्रेज और पिता चीनी हैं। मेलबर्न में जन्मी और ऑस्ट्रेलिया ही उसका देश हुआ। मां से ब्रिटिश लुक और पिता से चाइनीज तेजी आई। बैडमिंटन में कमाल खेल दिखानेवाली ग्रोन्या शाकाहार को बढ़ावा देती है। वे शाकाहार के प्रति लोगों को मोड़ रही हैं और बताती हैं कि इसमें वो सबकुछ है, जो मांसाहार में भी नहीं।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

फेक आलिया