अमिताभ श्रीवास्तव
अब जब बीसीसीआई ने वीडियो जारी किया है तो इसे बड़ी खबर के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है जैसे यह कोई जीत के बाद पहली बार किया गया हो। दरअसल, यह सुर्खियां बनाने की कला है जबकि खिलाड़ियों के साथ तो यह हर दिन की बात है। जी हां, पाकिस्तान से बड़ी जीत के बाद बोर्ड ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी स्विमिंग पूल में नहाते हुए दिखाए गए। हालांकि, वीडियो में होटल से मैदान, मैदान पर मैच, मैच के बाद फिर होटल और होटल में पूल स्नान आदि का एक शॉर्ट वीडियो है। अब इसमें पूल डांस को अधिक महत्व दिया गया। बताया गया कि कप्तान रोहित शर्मा अलग ही मूड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, विराट कोहली, रविंद्र जाडेजा, केएल राहुल, शुभमन गिल के अलावा बाकी खिलाड़ी भी पूल में डांस करते हुए नहा रहे हैं और खुद को रिप्रâेश कर रहे हैं। यही होता भी है आमतौर पर। टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि हरेक टीम के खिलाड़ी स्वीमिंग पूल में नहाकर प्रâेश होते हैं। जब साथ में अन्य खिलाड़ी भी हों तो मौज-मस्ती होती ही है। इसमें हार या जीत मायने नहीं रखती बस पानी का आनंद और प्रâेश होकर फिर से अपनी ड्यूटी निभाने की एक प्रक्रिया होती है। पर मीडिया है कि इस वीडियो को जीत के बाद पूल डांस करने की खबर बना देती है। ताकि आकर्षण ब़ढ़े, है न।
ओह सिमोना
टेनिस बाला और दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को दो अलग-अलग डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन पर चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, क्योंकि इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने उनके खिलाफ पैâसला सुनाया और कहा कि डोपिंग रोधी सामग्री की मात्रा बहुत अधिक है। उसके शरीर में पाया जानेवाला पदार्थ किसी दूषित पूरक से नहीं आ सकता। हालेप ने एक बयान में कहा, `मैं इन झूठे आरोपों से अपना नाम हटाने और अदालत में वापसी के लिए प्रशिक्षण जारी रख रही हूं और अपनी शक्ति में सब कुछ कर रही हूं। मैं इस पैâसले के खिलाफ खेल न्यायालय में अपील करना चाहती हूं और संबंधित पूरक कंपनी के खिलाफ सभी कानूनी उपाय करना चाहती हूं।’ डोपिंग उल्लघंन में ४ साल के लिए बैन सिमोना हालेप ने २०१९ में फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन का खिताब जीता था। इससे एक साल पहले वह प्रâेंच ओपन चैंपियन भी बनीं।
एप्पल पार्क में सिंधु कुक
अब इस कुक को कोई रसोइया वगैरह द्वारा बनाया गया व्यंजन न समझ लेना बल्कि यह तो सिंधु और कुक की मुलाकात का सीन है। जी हां, सिंधु ने इंस्टाग्राम पर एप्पल सीईओ के साथ एक सेल्फी साझा की और इस पल को `अविस्मरणीय’ करार दिया और कुक के अगले हिंदुस्थानी दौरे पर उनके साथ बैडमिंटन खेलने का प्रस्ताव भी रखा। सिंधु ने कैप्शन में लिखा, `जब आप अगली बार हिंदुस्थान आएंगे तो मैं आपका बैडमिंटन खेलने का प्रस्ताव खुशी-खुशी स्वीकार करूंगी।’ एक अलग पोस्ट में, २८ वर्षीय ने कुक के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, `मैं खुद को एक एप्पल मुख्य भाषण कार्यक्रम में डूबा हुआ पाती हूं जो नवीनता, उत्साह, आश्चर्य और निश्चित रूप से एक शानदार बातचीत का वादा करता है। धन्यवाद टिम कुक।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)