अमिताभ श्रीवास्तव
हालांकि, अभी पनघट दूर है, मगर जो कदम बढ़ रहे हैं वो वाकई रोमांचित करते हैं। हिंदुस्थान की फुटबॉल टीम फीफा विश्वकप के लिए अपने कदम बढ़ा रही है। लगभग असंभव मार्ग से कुछ कांटे साफ किए हैं, तभी उसके लिए सुखद खबर है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते हिंदुस्थान ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप जीतकर फीफा विश्वकप ड्रॉ के पॉट २ में जगह बनाई। २०२६ फीफा विश्व कप क्वालिफिकेशन के एएफसी दूसरे दौर में ३६ टीमें शामिल होंगी, जिन्हें चार-चार के नौ समूहों में विभाजित किया गया है। वे होम और अवे राउंड रॉबिन प्रारूप में मैच खेलेंगी। हिंदुस्थानी पुरुष फुटबॉल टीम को २०२६ फीफा विश्व कप क्वालिफिकेशन के एएफसी दूसरे दौर के ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में हिंदुस्थान के साथ कतर, कुवैत भी शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप में अफगानिस्तान और मंगोलिया के बीच मैच के विजेता के साथ रखा गया है। यदि यहां हमारी टीम सफल हो जाती है तो उसके वारे न्यारे हो सकते हैं। जिस फॉर्म में वो अभी है, उसे देखते हुए लगता है हमारे फुटबाल के दिन फिरनेवाले हैं।
कुरीति रोक नहीं लगा सकती
कोई भी कुरीति किसी प्रतिभा को रोक नहीं सकती। अब देखिए न, हिजाब न पहनने के चलते पिछले साल सुर्खियों में आई ईरान की शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम को अब स्पेन की नागरिकता मिल गयी है। पिछले साल विश्व कप शतरंज के दौरान ईरान की शीर्ष महिला खिलाड़ी सारा खादेम ने हिजाब पहनने से मना कर दिया था तो इसके खिलाफ उन्हें ईरान वापस न लौटने की धमकियां मिलने लगी यहां तक कि उस समय कजाकिस्तान पुलिस को उन्हें होटल में ही सुरक्षा देनी पड़ी थी। यहां तक कि ईरान में रहनेवाले उनके परिवार और रिश्तेदारों को भी कई धमकियां मिली, पर मौजूदा ईरानी क्रांति से प्रभावित और उसका समर्थन करते हुए ईरान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतनेवाली २६ वर्षीया सारा ने अपने कदम वापस खीचने से मना कर दिया। इसके बाद जनवरी में सारा ने स्पेन में शरण लेने का निर्णय लिया और अब स्पेन सरकार नें खास परिस्थितयों के अंतर्गत सारा को स्पेन की नागरिकता प्रदान कर दी है।
ये तो मुंबई की टीम है रोहित भाई!
पहले वन डे में भले टीम इंडिया जीत गई हो, मगर अब तो रोहित शर्मा के पैंâस ही उन्हें कोस रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर रोहित द्वारा पहले मैच में उतारी गई टीम को लेकर पैंâस बौखलाए हुए हैं। खासकर, संजू सैमसन के पैंâस। दरअसल, ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। रोहित शर्मा ने इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया और सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया। रोहित शर्मा के इस पैâसले ने आग में घी डालने का काम किया है। सोशल मीडिया पर पैंâस ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बुरी तरह ट्रोल कर दिया और सवाल किया कि आखिर किस गलती की वजह से संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं दिए जा रहे। इस दौरान पैंâस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सिलेक्शन पैनल में मुंबई लॉबी के दबदबे को भी आड़े हाथों लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर हैं, जो खुद मुंबई के हैं।