अमिताभ श्रीवास्तव
यह तो सब जानते हैं कि ईशान किशन और शुभमन गिल एक अच्छे दोस्त हैं और दोनों खूब मस्ती करते हैं। पर ऐसी दोस्ती कि साथ में सोते हैं, ये देख थोड़ी हैरानी हो सकती है और जब ऐसी तस्वीर जिसमें यह साबित होता है तब तो हैरानगी होगी ही। जी हां, सोशल मीडिया पर गिल और किशन की एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। इसमें दोनों साथ सोते हुए दिख रहे हैं। दोनों टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी बन चुके हैं। एक ओपनिंग करता है तो दूसरा मध्य क्रम की बल्लेबाजी संभाल रहा है। पर यहां दोनों एक-दूसरे के साथ सो रहे हैं। दरअसल, इस तस्वीर के बाद उनके प्रशंसक चाहे जो कहें मगर यह भी दोनों की एक ऐसी सेल्फी है जो बस तस्वीर के लिए है, जिसमें सोने का अभिनय किया जा रहा है। दरअसल, मैदान के बाहर जब भी समय मिलता है दोनों के मध्य काफी मस्ती चलती है। दोनों की दोस्ती भी अटूट है। आज से नहीं, बल्कि क्रिकेट मैदान, पर जब से खेलना शुरू किया है, तब से दोनों साथ है और अब तो टीम में भी साथ हैं।
हाय पाकिस्तान, ये क्या हो गया!
एशिया कप से बाहर होते ही पाकिस्तान की विश्व रैंकिंग भी रातोंरात बदल गई। अब वो छाती पीटें या जो करें मगर आईसीसी रैंकिंग में वो टीम इंडिया से भी पीछे हो गया है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले नंबर पर थी। लेकिन श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद वह वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। पाकिस्तान के इस नुकसान का फायदा टीम इंडिया को मिला है। टीम इंडिया अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर बरकरार है। उसके पास ३,०६१ प्वॉइंट्स और ११८ रेटिंग है, वहीं टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया के ४,५१६ प्वॉइंट्स हैं और ११६ रेटिंग है। लेकिन पाकिस्तान की टीम के अब ३,१०२ प्वॉइंट हो गए हैं और रेटिंग में ३ अंकों के नुकसान के साथ ११५ हो गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम चौथे और न्यूजीलैंड की टीम पांचवें नंबर पर है।
क्रिकेट की देवी
वो अभी अंडर-१९ है, किंतु चमत्कार ऐसा कि अपने प्रदर्शन से आज चर्चा में है। चर्चा में तो वो तभी आ गई थी, जब टीम इंडिया ने अंडर-१९ वर्ल्ड कप जीता था और इस जीत में उसका ही कमाल था। चूंकि कमाल था तो देखते ही देखते वो क्रिकेट की नई सनसनी बन गई। जी हां, नाम है अर्चना देवी। क्रिकेट की यह देवी मुफलिसी से मैदान तक पहुंची थी। संघर्ष भरी दास्तां है उसकी। मगर आज एक स्पिन बॉलर के तौर पर मुख्य टीम के दालान पर वो खड़ी है। यूपी के रतईपुरवा गांव की रहनेवाली अर्चना देवी को पता है कि अब उसकी गरीबी के दिन दूर होंगे। उसे मिलने वाली इनाम की राशि से वह सबसे पहले अपनी मां के लिए गांव में एक पक्का मकान बनाकर देगी। इसी मकान में एक बड़े हॉल में वह टीवी भी लगाएगी, जिससे मां को मैच देखने के लिए किसी और के घर नहीं जाना पड़े। अर्चना देवी की मां सावित्री देवी ने उन्हें यहां तक पहुंचाने में बहुत ताने सहे हैं। पिता की बचपन में मृत्यु, भाई भी न रहा। लोगों ने उसकी मां को डायन तक कह डाला। मगर आज अर्चना ने अपने खेल से अपनी जिंदगी बदल डाली है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)