मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : फाइनल कहां होगा?

क्लीन बोल्ड : फाइनल कहां होगा?

अमिताभ श्रीवास्तव

अभी तक फाइनल नहीं हुआ है कि फाइनल कहां होगा? जी हां, ये है आई पी एल के फाइनल मैच की बात। अभी तक फाइनल का वेन्यु घोषित नहीं हुआ है, जबकि मैचेस शुरू हो चुके हैं। दरअसल, अभी तक सिर्फ १७ दिन के आईपीएल के मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है और बाकी के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग २०२४ के फाइनल वेन्यू को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। संभावनाएं अधिक हैं कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा प्लेऑफ्स मुकाबले को लेकर भी खबर आ रही है कि अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ८ साल के बाद चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल के फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल २०१६ में चेन्नई में आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेला गया था, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला खिताब जीता था।

पसंद नहीं हैं पंड्या
हार्दिक पंड्या निशाने पर हैं। रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बना देने से क्रिकेट पैंâस पहले ही नाराज हैं। अब जब मुंबई को गुजरात ने ओपनिंग मैच में हरा दिया तो अधिक गुस्सा भी हैं। मैच के वक्त भी पंड्या के खिलाफ हूटिंग होती रही और तब ज्यादा गुस्सा नजर आए पैंâस जब पंड्या रोहित को इशारे कर के फील्डिंग में दौड़ा रहे थे। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को ६ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसे-ऐसे काम किए जिसको देखकर पैंâस काफी नाराज हो गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कप्तान हार्दिक अपने पुराने कप्तान रोहित शर्मा को अपने इशारों पर दौड़ा रहे हैं, जिसे देखकर पैंâस काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रोहित शर्मा भागकर अपनी फील्डिंग पोजीशन पर जाते हैं लेकिन फिर हार्दिक उन्हें फील्डिंग पोजीशन चेंज करने के लिए कहते हैं, जिसके बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान भागकर अपनी फील्डिंग पोजीशन को चेंज करते हैं। हार्दिक के इस एक्ट को देखकर पैंâस भड़क जाते हैं और हार्दिक के लिए तरह-तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

जो हुआ पहली बार हुआ
क्रिकेट इतिहास में जो हुआ पहली बार हुआ है। आईपीएल की बात नहीं है ये, क्रिकेट तो टेस्ट मैच से होता है और इसमें जो कारनामा किया जाता है वो असली माना जाता है। जी हां, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने इतिहास रच दिया है। कामिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम अब एक टेस्ट की दोनों पारियों में नंबर ७ या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने का कारनामा दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले ऐसा कारनामा कभी नहीं हुआ था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में कामिंदु मेंडिस ने १०२ रन की पारी खेली थी, वहीं, दूसरी पारी में भी शतकीय पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है। पहली पारी में भी कामिंदु सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए थे और १०२ रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में कामिंदु ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार