अमिताभ श्रीवास्तव
वो अभी युवा था, बास्केटबॉल में अपने पिता की तरह चमक रहा था। लोगों की नजरें उसके खेल पर थीं कि अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया। जी हां, पिछले कुछ सालों से हार्ट से जुड़ी बीमारियों के चलते कई खिलाड़ियों ने बेहद ही कम उम्र में अपनी जान गंवाई है। हाल ही में बास्केटबॉल के दिग्गज लेब्रोन जेम्स के बड़े बेटे ब्रॉनी जेम्स को कार्डियक अरेस्ट आया है। ब्रॉनी को सदर्न वैâलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया। उन्हें उसके बाद अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। हालांकि, फिलहाल उनकी हालात में सुधार है और वे आईसीसी से बाहर है। ब्रॉनी जेम्स को कार्डियक अरेस्ट आने के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, वॉक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबूत के बिना कुछ एंटी-वैक्सर्स वैक्सीन से संबंधित मायोकार्डिटिस (दिल की सूजन) के लिए कोविड-१९ टीकों को दोषी ठहराया जा रहा है।
कहर, कमाल और कीर्ति
क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर देखने मिला कहर, कमाल और कीर्तिमान। ये एक ऐसी टीम के ऐसे खिलाड़ी का करिश्मा है, जो अभी क्रिकेट जगत में पैर जमाने को मचल रही है। जी हां, मलेशिया के तेज गेंदबाज सियाजरुल इद्रुस ने टी-२० इंटरनेशनल में एक ऐसा कमाल कर दिया है, जिसकी तारीफ खुद आईसीसी ने की है। दरअसल, टी-२० विश्व कप एशिया बी क्वॉलिफायर के पहले मैच में चीन के खिलाफ मैच के दौरान मलेशियाई तेज गेंदबाज सियाजरुल इद्रुस ने टी-२० में सबसे ज्यादा घातक गेंदबाजी की और ८ रन देकर ७ विकेट लेने में सफल रहे। इद्रुस ने ऐसा कर टी-२० इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इद्रुस अब टी-२० इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करनेवाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने नाइजीरिया के पीटर अहो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पीटर अहो ने २०२१ में सिएरा लियोन के खिलाफ ५ रन देकर ६ विकेट लेने का कमाल किया था। बहरहाल, चीन की पूरी टीम ११.२ ओवर में २३ रन बनाकर आउट हो गई। यह टी-२० इंटरनेशनल में टीम के द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे कम स्कोर है।
३३वें स्थान पर सिराज
धीरे-धीरे चोटी पर पहुंच रहे मोहम्मद सिराज को हाल ही में ३३ वीं रैंक प्राप्त हुई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, सिराज ५६३ रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में ३३वें स्थान पर हैं। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाकर यह रेटिंग हासिल की। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इस बीच, साप्ताहिक टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष १०० में पहुंचने वाले युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक और लंबी छलांग लगाई। दूसरे टेस्ट में ५७ और ३८ रन की पारी खेलने वाले जायसवाल (४६६ रेटिंग) ११ पायदान चढ़कर टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ६३वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा (नौंवा पायदान) ७५९ रेटिंग पॉइंट के साथ टीम इंडिया के शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। ऋषभ पंत (१२वां पायदान) और विराट कोहली (१४वां पायदान) इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे इंडियन हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)