मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : १२५ करोड़ का बंटवारा

क्लीन बोल्ड : १२५ करोड़ का बंटवारा

अमिताभ श्रीवास्तव

विश्वकप तो जीत गए। इनामी राशि का अब बंटवारा वैâसे होगा? वो भी १२५ करोड़ रुपए का? जी हां, बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को दी गई १२५ करोड़ रुपए की इनामी रकम आखिर हर खिलाड़ी में वैâसे बंटेगी? चर्चा के अनुसार, १२५ करोड़ रुपए की रकम १५ सदस्यीय टीम, चार रिजर्व खिलाड़ियों और करीब १५ सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ के बीच बांटी जाएगी। वहीं सपोर्ट स्टॉफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे, फील्डिंग कोच टी, दिलीप, तीन थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट, तीन फिजियो, एक ट्रेनर, मैनेजर, लॉजिस्टिक मैनेजर, वीडियो ऑडियो एनालिस्ट, सिक्योरिटी और इंटेग्रिटी ऑफिसर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टीम के १५ सदस्यीय टीम के हर खिलाड़ी को करीब ५ करोड़ रुपए इनामी राशि मिलने की उम्मीद है, जबकि सपोर्ट स्टाफ (१५ लोग) और चार रिजर्व खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। यह अनुपात बताने के लिए काफी है कि टीम की सफलता में मैदान और मैदान के बाहर के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है।
महाराज की सुनो
विश्वकप संपन्न हुए समय हो गया। विश्व विजेता टीम स्वदेश भी लौट आई, स्वदेश में उनका जमकर स्वागत भी हो गया। इसके बावजूद पूरे क्रिकेट विश्व में जिस एक कैच की चर्चा में दो फाड़ हुए लोग हैं, अपने बयानों से बाज नहीं आ रहे। आज तक सूर्यकुमार यादव द्वारा डेविड मिलर का पकड़ा कैच उन्हें सोने नहीं दे रहा, जबकि वो एकदम सही कैच था और यदि न भी होता, तब भी टीम इंडिया के जीतने के चांसेस ज्यादा थे। बहरहाल, इस विवाद को खत्म करने की अपील दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज ने की है। एक मीडिया इंटरव्यू में केशव महाराज ने कहा कि उन्हें वर्तमान स्थिति पर ध्यान रहना चाहिए और पैâसले को बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा- मैं सच कहूं तो मुझे हार से बहुत निराशा हुई है। जो भी फैसला लिया गया या नहीं लिया गया, उसे अब बदला नहीं जा सकता। नकारात्मक चीजों पर चर्चा करने से कभी किसी का फायदा नहीं हुआ है। एक समय आएगा जब हम कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे, हम एक समय पर ऐसा जरूर करेंगे। जो हो चुका है, उसे हमें भुलाकर आगे बढ़ना होगा।
संन्यास अभी
बहुत दूर है
जब विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी-२० क्रिकेट को अलविदा कह दिया तो खबर आई कि जसप्रीत बुमराह भी संन्यास लेने वाले हैं। पता नहीं क्यों अफवाह ़पैâलाने वाले बुमराह जैसे खिलाड़ी को जल्दी से टीम इंडिया से दूर रखना चाहते हैं। हालांकि, बुमराह ने खुद ही स्पष्ट कर दिया कि ये सब मनगढ़ंत बातें हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने संन्यास के प्लान पर बड़ा बयान दिया है, जो पैंâस को बेहद सुकून देने वाला है। ३० वर्षीय तेज गेंदबाज ने `विक्ट्री परेड’ के दौरान कहा, `यह (संन्यास) अभी बहुत दूर है। मैंने अभी शुरुआत की है। उम्मीद है यह अभी बहुत दूर है।’ टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था। टीम के लिए उन्होंने कुल ८ मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच उन्होंने ८ पारियों में ८.२६ की औसत से १५ सफलता प्राप्त की। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन ७ रन खर्च कर ३ विकेट रहा। यहां उन्होंने महज ४.१७ की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे।

अन्य समाचार