अमिताभ श्रीवास्तव
ये ३७ का हुआ ४५ क्या है? है न अजीब-सी बात मगर क्रिकेट जगत में इसका बोलबाला है। इसके बल्ले की गूंज है। ऐसी दहाड़ है कि दुनिया कांपती है। कहते भी उसे हिटमैन हैं क्योंकि उसके जैसा हिट लगाना और लगाते रहना किसी अन्य के बस की बात नहीं है। तो बता देते हैं अब कि ये ३७ का हुआ ४५ क्या है। यह है मिस्टर हिटमैन की उम्र और उसकी जर्सी का नंबर। जी हां कल रोहित शर्मा ने अपना ३७ वां जन्मदिन मनाया। अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले रोहित आज उस मुकाम पर खड़े हैं, जहां से उनका बल्ला आसमान को छूता है। जिनकी रिकॉर्ड बुक में यदि एक वन डे सीरीज में पांच शतक हैं तो एक पारी में ३३ चौके और ९ छक्के भी शामिल हैं। यूं तो टेस्ट, वन डे, टी २० और आईपीएल मिलाकर ५९७ छक्के उनके बल्ले से लगे हैं। ऐसे महान बल्लेबाज को उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने जब इस कोलाज के साथ बधाई दी तो पैंâस उमड़ पड़े बधाई देने। सिर्फ ९ घंटे में छह लाख लोगों ने उनका यह फोटो लाइक किया। तो हमारी ओर से भी हैप्पी बर्थ डे मिस्टर हिटमैन!
मैं अटल हूं!
न…न…! ये कोई अटल बिहारी वाजपेयी की बात नहीं है। यह है एक ऐसा आत्मविश्वास जो हर किसी में होना चाहिए। निराशा ओढ़े रखने वालों की जीत नहीं होती। जीतता वही है, जिसमें जोश हो, गिरकर उठ खड़े होने का दम हो। दिल में पक्का विश्वास हो, आशा, उम्मीदों पर जिसके कदम ठहरते हों और लगातार मेहनत हो। ऐसी ही एक टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, मोनिका बत्रा। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने जब एक पोस्ट डाली तो उनके जज्बे को लोगों ने सलाम किया। दरअसल, मोनिका बत्रा ने अपने कोई तीन फोटो पोस्ट किए और वैâप्शन में लिखा, `मैं अजेय हूं, अटूट हूं, अजेय हूं, अटल हूं। मैं नीचे गिरी, मैं फिर उठ खड़ी हुई।’ २८ साल की इस खूबसूरत खिलाड़ी ने पिछले दिनों विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, एकल मुकाबलों में वो हार गई थीं, मगर उनका ओवरऑल प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। फिर भी ओलिंपिक की तैयारियों के लिए उनका विश्वास डगमगा न जाए इसलिए खुद को तैयार कर रही हैं।
नया बुमराह
बुमराह तो वही हैं जो हैं। तो फिर ये नया बुमराह कौन है, जिसका नाम चर्चा में है। जो आरसीबी को नेट पर अभ्यास करा रहा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बॉलर जिसका नाम महेश कुमार है। वह बिल्कुल बुमराह की तरह गेंदबाजी कर रहा है। आरबीसी के नेट्स में महेश कुमार अपनी गेंदबाजी से बवाल मचा रहे हैं। उनकी गेंदबाजी और उनका एक्शन बिल्कुल बुमराह की तरह है। आरसीबी के बल्लेबाज महेश की गेंदबाजी पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। महेश कुमार, जो साल २०२२ में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, अब आरसीबी के लिए नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं, उनकी गेंदबाजी बिल्कुल बुमराह की तरह है। मुकेश के एक्शन को देखकर पैंâस उत्साहित हो गए और पैंâस ने मुकेश कुमार के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद भी जताई है। वहीं, इस सीजन भी आरसीबी की किस्मत नहीं बदली, भले ही पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु टीम जीत हासिल करने में सफल रही है लेकिन आईपीएल में आरसीबी आखिरी पायदान पर है बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)