अमिताभ श्रीवास्तव
लीजिए ओलिंपिक शुरू हो गए हैं, उद्घाटन समारोह आज है। इसके पहले ही मैदान पर हमला हो गया और मैसी की अर्जेंटीना टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। यह ताजा खबर है। दरअसल, पेरिस ओलिंपिक २०२४ की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फुटबॉल के ग्रुप स्टेज मुकाबले शुरू हो गए हैं। अर्जेंटीना बनाम मोरक्को के मुकाबले में उस समय विवाद हो गया, जब फुटबॉल पैंâस मैदान पर उतर आए। उसके बाद मेसी की टीम को जैसे-तैसे जान बचाते हुए मैदान छोड़कर भागना पड़ा। दरअसल, पैंâस ने अर्जेंटीना के प्लेयर्स पर व्रैâकर्स से हमला कर दिया था। इसके चलते मैच को स्थगित कर दिया गया। इसके करीब २ घंटे बाद स्टेडियम को खाली कराकर मैच का पैâसला दिया गया, जिसमें अर्जेंटीना को मोरक्कों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पेरिस ओलिंपिक में अर्जेंटीना और मोरक्को के मुकाबले में मोरक्को २-१ से आगे चल रहा था। अर्जेंटीना की ओर से बराबरी का गोल दागा गया तो मोरक्को के पैंâस गुस्से में मैदान पर आ गए और अर्जेंटीना के प्लेयर्स पर पटाखे से हमला कर दिया। इस दौरान मैदान पर अफरा-तफरी मच गई। वीडियो असिस्टेंट रिव्यू के आधार पर अर्जेंटीना को अंतत: २-१ से शिकस्त झेलनी पड़ी।
रहाणे ने झंडे गाड़े
करीब छह सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अंजिक्य रहाणे ने इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी के झंडे गाड़ दिए हैं। वो भले टीम इंडिया में न हों, मगर इंग्लैंड का डोमेस्टिक टूर्नामेंट वन-डे कप खेल रहे हैं। छह साल से वनडे और पिछले साल जुलाई में टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से रहाणे सभी फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं, किंतु विदेशी धरती पर रहाणे ने इस टूर्नामेंट में लेस्टरशायर के लिए खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। उनकी इस पारी के दम पर टीम ने ३७० रनों का लक्ष्य रखा है। वन-डे कप २०२४ के ग्रुप बी में लेस्टरशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लेस्टरशायर ने पहले बैटिंग करते हुए ५० ओवरों में ६ विकेट के नुकसान के साथ ३६९ रन बनाए। टीम के लिए रहाणे नंबर ४ पर बैटिंग करने आए। उन्होंने ६० गेंदों का सामना करते हुए ७१ रन बना डाले। रहाणे की इस पारी में ९ चौके शामिल रहे। वहीं लेविस हिल ने ८१ रनों की दमदार पारी खेली। रहाणे इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।
विधायक दीदी से मेडल की उम्मीद
यह रोचक है कि इस बार ओलिंपिक में इंडियन खेमे का प्रतिनिधित्व करने पेरिस पहुंची हैं एक विधायक। जी हां, कल २७ जुलाई से हिंदुस्थानी दल का सफर ओलिंपिक में शुरू होगा। इस दल में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह का नाम काफी चर्चा में है। दरअसल, इस बार निशानेबाजी दल में बिहार की श्रेयसी सिंह का भी चयन किया गया है। श्रेयसी देश की पहली ऐसी विधायक हैं, जो इस देश के लिए ओलिंपिक खेलेंगी। इसके साथ ही ओलिंपिक में भाग लेने वाली वह पहली बिहारी खिलाड़ी भी हैं। श्रेयसी के ओलिंपिक में भाग लेने के बाद उनसे पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं। श्रेयसी ने राष्ट्रमंडल खेलों में इंडिया को स्वर्ण पदक दिलाया था और अब लोग उनसे ओलिंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद लिए बैठे हैं। जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली श्रेयसी सिंह जमुई की विधायक हैं और वो भारतीय ओलिंपिक टीम का हिस्सा हैं। श्रेयसी पेरिस के लिए रवाना हो गई हैं और ३१ जुलाई को वो देश के लिए निशानेबाजी इवेंट में हिस्सा लेंगी।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)