मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : दीवानोें पर दे दनादन 

क्लीन बोल्ड : दीवानोें पर दे दनादन 

अमिताभ श्रीवास्तव
फुटबॉल को लेकर दुनियाभर में दीवानगी है, कई बार दर्शकों के हुड़दंग की खबरें मिली हैं। मगर हिंदुस्थान में किसी फुटबाल मैच में या फुटबाल को लेकर घटनाएं कम ही हुई हैं। अपने देश में क्रिकेट का माहौल है, फुटबाल का माहौल कोलकाता जैसे शहरों तक ही सीमित है। वहां आज भी क्रेज है, अब देखिए न कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां पर पुलिस आई और लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई। दरअसल, कोलकाता में हुए रेप केस के बाद पूरे देश में हलचल है। लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा कारणों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया था। साल्ट लेक स्टेडियम में डूरंड टूर्नामेंट में दो टीमें ईस्ट बंगाल और मोहन बागान सुपर जायंट की टक्कर होनी थी। लेकिन यह मुकाबला नहीं हो पाया। मैच रद्द होने के बाद पैंâस स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने टिकट के पैसे की मांग की या फिर वेन्यू बदलने को कहा। इन्हीं सब कारणों से लोगो में गुस्सा भी था और हो हल्ला मचने लगा। बस पुलिस आई और फिर हुआ दे दनादन।

मैं हूं सुपर स्पिनर
कोई यूं ही खुद को सुपर स्पिनर नहीं कहेगा। कुछ तो उसमें बात होगी। और जब मामला किसी अनजाने स्पिनर का हो तो रहस्य बन जाता है कि आखिर वो ऐसा क्यों कह रहा है? दरअसल, चेन्नई के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर सार्इं किशोर का क्रिकेट करियर पिछले कुछ महीनों से उथल-पुथल भरा रहा है। गर्दन में लगी एक चोट के कारण आईपीएल के २०२४ संस्करण के बीच में ही उन्हें बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद किशोर ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए कुछ महीने बिताए। हाल ही में संपन्न तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सार्इं का परफॉर्मेंस शानदार रहा था। सार्इं किशोर ने कहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाने में सफल रहेंगे। सार्इं किशोर ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हूं, मुझे टेस्ट मैच में उतारो, मैं तैयार हूं, जडेजा भी हैं, मैंने उनके साथ कभी लाल गेंद के फॉर्मेट में नहीं खेला है। इसलिए उनके साथ खेलकर मेरे लिए सीखने का मौका मिलेगा, मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं, इसलिए मैं पहले से कहीं ज्यादा तैयार हूं।

युवी पर बायोपिक
लीजिए अब एक और लीजेंड पर बायोपिक बनने वाली है। यह है सिक्सर किंग कहलाए जाने वाले पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह। युवी की बायोपिक का एलान हो गया है। फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। तरन आदर्श ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है और इस बात की जानकारी साझा की है। फिल्म समीक्षक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि भूषण कुमार-रवि भगचंदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, युवी के बायोपिक में उनका किरदार कौन अभिनेता निभाएगा, इसका पैâसला अभी नहीं किया गया है। युवी देश के महान क्रिकेटर में से एक रहे हैं। युवी के दम पर टीम इंडिया ने २०११ में दूसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। खुद युवराज सिंह ने कहा था कि यदि उन पर बायोपिक बने तो सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाना चाहिए। अब देखना है कि सिद्धांत चतुर्वेदी को युवी का किरदार निभाने का मौका मिल पाता है या नहीं?
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

आया वसंत