अमिताभ श्रीवास्तव
उधर विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया गया है तो इधर पेरिस पैरालिंपिक शुरू होने से पहले ही देश को एक और बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) की सिफारिश पर स्टार पैरा शटलर प्रमोद भगत को वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने १८ महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इसके चलते प्रमोद २८ अगस्त से शुरू हो रहे पैरालिंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, प्रतियोगिता से इतर समय में भी खिलाड़ियों को डोपिंग रोधी संस्थाओं को अपने ठिकाने की जानकारी देनी होती है। प्रमोद पिछले १२ महीनों में तीन बार यह जानकारी देने में नाकाम रहे। इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है। २०२१ में टोक्यो में हुए पैरालिंपिक में भगत ने एसएल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वाडा के इस फैसले पर प्रमोद ने कहा, ‘यह तकनीकी खामी के कारण हुई गलती है’।
पाकिस्तान की उड़ी खिल्ली
एक बार फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ रही है। दरअसल, पाकिस्तान में समोसे से भी सस्ता मैच टिकट मिल रहा है। मतलब भारतीय रुपए में मात्र १५ रुपए में टिकट उपलब्ध है। बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम १२ अगस्त को पाकिस्तान पहुंचेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच २ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत २१ अगस्त से होगी। इससे पहले इस सीरीज के लिए टिकट की सेल शुरू हुई। पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट के टिकट के दाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ने लगी। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि टेस्ट मैचों के टिकट सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे। सबसे सस्ते टिकट की कीमत सिर्फ १५ भारतीय रुपए (५० पाकिस्तानी रुपए) है। टिकट के दाम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। नेटीजंस का कहना है कि भारत में इतने रुपए में तो एक समोसा मिलता है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के लिए जनरल टिकट की कीमत ५० पाकिस्तानी रुपए प्रतिदिन रखी गई है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास टिकट की कीमत प्रतिदिन १०० पाकिस्तानी रुपए, प्रीमियम टिकट की कीमत प्रतिदिन २०० पाकिस्तानी रुपए और वीआईपी टिकट की प्रतिदिन कीमत ४०० पाकिस्तानी रुपए रखी गई है। पूरे ५ दिन का पास लेने पर १५ प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
एक अरब यूरो का ऑफर
ऑफर हो तो ऐसा। इसे कहते हैं पैरों की कलाबाजी पर करोड़ों की बारिश। फुटबाल विश्व का ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों के वारे न्यारे हो जाते हैं। अब देखिए न, विनिसियस जूनियर को सऊदी फुटबॉल क्लब ने करीब ९,२०० करोड़ रुपए का ऑफर किया है। २४ साल के विनिसियस जूनियर ब्राजील के फुटबॉलर हैं। वे स्पेनिश लीग ला लीगा में रीयाल मैड्रिड के लिए खेलते हैं। विनिसियस जूनियर को सऊदी प्रो लीग (एसपीएल) में खेलने का बड़ा ऑफर मिला है। सऊदी पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड ने विनिसियस को ५ साल के लिए एक अरब यूरो (करीब ९,२२५ करोड़ रुपए) का ऑफर किया है। यानी अगर विनिसियस ऑफर स्वीकार कर लें तो उन्हें सालाना करीब १८४५ करोड़ रुपए मिलेंगे। विनिसियस जूनियर को इसके अलावा २०३४ में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का ब्रॉन्ड एंबेसडर बनने का ऑफर भी मिला है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है और न ही यह पता चला है कि इसके लिए कितने पैसे ऑफर किए गए हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)