अमिताभ श्रीवास्तव
टीम इंडिया विश्व चैंपियन बन गर्इं, अनाप-शनाप पैसों की बारिश भी हुई मगर उसका एक कोच मौत से जूझ रहा है और तंगी इतनी कि इलाज के लिए कोई पैसा नहीं है। यह हकीकत है उस बोर्ड के एक सदस्य की जिसने कभी टीम इंडिया को दो बार कोच बनकर कोचिंग दी थी। जी हां, टीम इंडिया के कभी खिलाड़ी रहे और बाद में हेड कोच बने अंशुमान गायकवाड़ आज गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और मौत से लड़ रहे हैं। मगर क्या उनकी देखरेख के लिए कोई है? नहीं। शायद यही वजह है कि पूर्व बल्लेबाज और चीफ सेलेक्टर रह चुके संदीप पाटील ने अपने साथी के लिए बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई है। पाटील ने कहा है कि अंशुमान के पास अपना इलाज करने के लिए पैसे नहीं हैं और इसलिए उन्होंने बीसीसीआई से पूर्व खिलाड़ी की मदद की गुहार लगाई है। गायकवाड़ बीते एक साल से ब्लड वैंâसर से जूझ रहे हैं। वह लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। संदीप पाटील और देश के एक और पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने उनसे मुलाकात की। उनसे मिलने के बाद दोनों ने बीसीसीआई से अंशुमान की मदद की बात कही है।
नमूनों की कमी नहीं है
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक बनाना कोई उनके बोर्ड से सीखे। ऐसे-ऐसे नमूने भरे बैठे हैं कि वो खिलाड़ियों को भी नमूना बना रहे हैं। अब देखिए न, बंदरों की तरह गुलाटी मारना सिखाया जा रहा है, ताकि फील्डिंग अच्छी करें। यहां तक भी ठीक था मगर नर्म गद्दों पर कुदवा रहे हैं। ये सब देखकर एक पाकिस्तानी पैंâस ने उनके फोटो खींचे और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए यह दर्शाकर कि देखो नमूनों को। दरअसल, टी२० वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग काफी लचर थी। जिसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। शायद यही वजह है कि वह आगामी सीरीज से पहले क्षेत्ररक्षण में काफी पसीना बहा रहे हैं, लेकिन वह जिस तरह से फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं उसे देखकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है। `एक्स’ पर फरीद खान नामक एक क्रिकेट प्रेमी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया है। आज के जमाने में जहां अन्य देश के खिलाड़ी मैदान में फील्डिंग के दौरान कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुलायम गद्दों पर वैâच पकड़ने का प्रैक्टिस करते हुए देखा जा रहा है। मैदान पर गिरना और गद्दो पर अभ्यास में बहुत अंतर होता है। बस यही देख कर सब न केवल मजाक उड़ा रहे हैं, बल्कि कोस भी रहे हैं कि यह दुखदायी है।
बालाजी के पास पहुंची स्मृति
महिला टीम इंडिया की सबसे शानदार बल्लेबाज और क्रिकेट विश्व की खूबसूरत खिलाड़ी स्मृति मंधाना बालाजी के पास पहुंची हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने परिवार के साथ तिरुमाला के तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। देश को एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अप्रâीका पर १० विकेट से शानदार जीत दिलाने के बाद, मंधाना भगवान का आशीर्वाद लेने तिरुमाला पहुंचीं। दक्षिण अप्रâीका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए शेफाली वर्मा के १९७ गेंदों पर २०५ तो स्मृति मंधाना के १४९ रनों की बदौलत ६०३ रन बनाए थे और इसके बाद अप्रâीकी टीम को फॉलोऑन खिलाकर परास्त किया। वनडे और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया तीन मैचों की टी-२० सीरीज में साउथ अप्रâीका से भिड़ेगी। तीन मैचों की टी-२० सीरीज ५ से ९ जुलाई तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी। इसके पहले आशीर्वाद लेने स्मृति तिरुपति जी के दर्शन करने पहुंची थीं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)