अमिताभ श्रीवास्तव
बैडमिंटन की दुनिया की यह सबसे बड़ी चौंकानेवाली घटना है कि एक उभरता हुआ युवा खिलाड़ी खेलते-खेलते मौत के मुंह में समा गया। इस खिलाड़ी के लिए दुनियाभर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है, जिसमें पीवी सिंधु भी हैं। दरअसल, इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप खेली जा रही है, जिसमें जापान के काजुमा कवानो के खिलाफ मैच के दौरान चीन के १७ वर्षीय शटलर झांग झी जाई कोर्ट में गिर गए, जिसके बाद उनका निधन हो गया। झांग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मेडिकल टीम का यह प्रयास व्यर्थ गया। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झी जाई के निधन की खबर बेहद दुखद है। मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। आज दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।’
फिर से होगा वर्ल्डकप
बस दो महीने बाद एक बार फिर से होगा वर्ल्डकप। जी हां, टी-२० विश्वकप अक्टूबर में होने जा रहा है और अब बांग्लादेश इसकी मेजबानी करेगा। हाल ही में विश्व चैंपियन बनी टीम इंडिया को फिर से अपना परचम लहराना होगा। क्रिकेट पैंâस को एक बार फिर से रोमांचक टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। बांग्लादेश की मेजबानी में १० टीमों के बीच महिला टी-२० विश्वकप २०२४ खेला जाएगा। हिंदुस्थान और पाकिस्तान की महिला टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम भी है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ हिंदुस्थान को रखा गया है तो ग्रुप बी में मेजबान बांग्लादेश के साथ इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अप्रâीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। इस वर्ल्डकप के सभी मुकाबले ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला ३ अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अप्रâीका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया महिला क्रिकेट टीम ४ अक्टूबर को सिलहट में न्यूजीलैंड के सामने अपने अभियान का आगाज करने उतरेगी, यह मैच शाम ७ बजे से शुरू होगा।
टीम ऑफ द टूर्नामेंट में विराट नहीं
आईसीसी ने जब अपनी टीम का एलान किया तो उसमें विराट कोहली को शामिल नहीं किया। टी-२० विश्वकप के बाद आईसीसी ने एक टीम बनाई है, जो इस पूरे टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर आधारित है। इसमें टीम इंडिया के छह खिलाड़ी शामिल हैं, मगर विराट कोहली का नाम नहीं है। आईसीसी विराट को अपनी इस टीम के लायक नहीं समझ रहा। उसने जो टीम बनाई उसमें टीम इंडिया से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह हैं तो अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, फजलहक फारूकी को शामिल किया गया है। व ऑस्ट्रेलिया से मात्र मार्कस स्टोइनिस का नाम है और वेस्टइंडीज से निकोलस पूरन का, १२ वें खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे का नाम है। इस तरह आईसीसी ने एक नई टीम का नाम दिया है, जिसमें न तो न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी है, न ही इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका आदि का।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)