मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : चली हरमन की टोली

क्लीन बोल्ड : चली हरमन की टोली

अमिताभ श्रीवास्तव

हरमन की टोली चल पड़ी है सऊदी अरब की तरफ। जी हां, टीम इंडिया महिला टी-२० वर्ल्ड कप २०२४ में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना हो गई है या यूं कहें कि पहुंच गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत शुक्रवार, ४ अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया अब तक सिर्फ एक बार टी-२० वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। साल २०२० में खेले गए अपने एकमात्र फाइनल में हिंदुस्थानी महिलाओं को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। इस बार शीर्ष आयोजन के लिए रवाना होने से पहले हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें टी-२० वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद है। इस हरमन की टोली में अबकी बार जांबाज युवा खिलाड़ी हैं। स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटील और सजना सजीवन।

लौट के आओ, गिरफ्तार करेंगे?
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और वह भी एक मर्डर केस में। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन प्रभारी शहरयार नफीस ने कहा है कि जब शाकिब अल हसन अवामी लीग सरकार के पतन के बाद पहली बार बांग्लादेश लौटेंगे तो उन्हें ‘गलत तरीके से परेशान’ नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक शाकिब पर पिछले महीने ढाका में एक हत्या के मामले में केस दर्ज हुआ है। उक्त केस में कुल १४७ लोग नामित हैं। ३८ वर्षीय शाकिब इसी साल जनवरी में संसद सदस्य बने थे। इसलिए उन पर दंगे भड़काने और मर्डर कराने के आरोप लगे थे। मालूम हो कि छात्रों के नेतृत्व में देश में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद ५ अगस्त को शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही देश भी छोड़ दिया। अब शाकिब अपने देश लौटेंगे तो संभावनाएं हैं कि उन्हें लौटते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्वागत में रुद्राक्ष की मालाएं
टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीम कानपुर पहुंची तो उनके स्वागत में खिलाड़ियों को रुद्राक्ष की मालाएं पहनाई गर्इं। जी हां, ग्रीन पार्क स्टेडियम में २७ सितंबर से १ अक्टूबर तक हिंदुस्थान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसको लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम से लेकर होटल लैंडमार्क तक तैयारियां जोर-शोर से हुर्इं, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लैंडमार्क में ठहरे हैं। होटल प्रशासन ने खिलाड़ियों के स्वागत और आरामदायक ठहराव के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मैच की शुरुआत कल से यानि २७ सितंबर से होनी है और दोनों टीमें २४ सितंबर को कानपुर पहुंचीं। भारतीय टीम का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया, जिसमें राम धुन, शंख ध्वनि, रुद्राक्ष की माला, पटका, हल्दी और चंदन से तिलक लगाया गया। वहीं बांग्लादेश टीम का भी तिलक और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें खास बेवरेज और ठंडे तौलिए भी प्रदान किए गए, ताकि गर्मी से राहत मिल सके।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार