मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : हेड से मात खा गए हिटमैन, बड़ा बेडलक

क्लीन बोल्ड : हेड से मात खा गए हिटमैन, बड़ा बेडलक

अमिताभ श्रीवास्तव

फाइनल में धुआंधार ओपनिंग कर रोहित शर्मा ने अपने हाथ अभी खोले ही थे कि हेड ने उन्हें मात दे दी। वल्र्डकप फाइनल में एक बार फिर रोहित शर्मा अर्धशतक जमाने से चूक गए और ४७ रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड के द्वारा लपके गए। ट्रेविस हेड ने जिस अंदाज में हवा में उड़कर वैâच लिया है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। हेड ने हवा में छलांग लगाकर कमाल का वैâच लपका, इस वैâच को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। यही नहीं दर्शक दीर्घा में बैठी रोहित की वाइफ रितिका भी हैरान रह गर्इं। रितिका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित ने ४७ रन की पारी खेली, जिसमें ४ चौके और ३ छक्के लगाए। रोहित की पारी शानदार थी। ऐसा लग रहा था कि हिटमैन बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन मैक्सवेल की गेंद पर उड़ाने के चक्कर में ट्रेविस हेड द्वारा वैâच कर लिए गए। हेड ने जिस अंदाज में वैâच लिया है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। फाइनल मैच में हेड ने जैसा वैâच लिया है, वह खिलाड़ी के द्वारा कभी-कभी ही लिया जाता है।

बड़ा बेडलक
अमदाबाद के मैदान पर टॉस हारकर पहली बल्लेबाजी करना भले ही सब इसे अच्छा मान रहे थे, लेकिन यह बेडलक की शुरुआत थी। इतने बड़े मैच में दबाव में खेलने उतरना रोहित और शुभमन गिल के लिए कठिन था। यह उसी का असर था कि गिल अपने पसंदीदा शॉट में ही वैâच दे बैठे। उधर, श्रेयस अय्यर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ और वो विकेट के पीछे वैâच दे बैठे। बेडलक गिल से शुरू हुआ। ४ रन पर वो आउट हो गए। श्रेयस भी ४ रन पर आउट हुए और रोहित एक बार फिर अर्धशतक से चूक गए। गिल और अय्यर से बहुत उम्मीदें थीं, मगर दोनों ४-४ रन पर आउट होकर लौट आए। यह स्थिति टीम इंडिया के लिए बहुत नाजुक हो गई थी, जिसे विराट और राहुल ने दूर करने का काम किया।

पिच पर हुआ विवाद
अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया फाइनल और इससे पहले ही पिच को लेकर बवाल मच गया। फाइनल मैच शुरू होने से पूर्व पिच पर काफी विवाद हुआ। दरअसल, आईसीसी के एंडी एटकिंसन टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले पिच की तैयारी के दौरान गैरहाजिर रहे। आईसीसी ने कहा कि एंडी आज नहीं पहुंच पाए, लेकिन मैच के दिन वे समीक्षा के लिए मौजूद रहेंगे। इससे पहले एटकिंसन ही थे, जिन्होंने हिंदुस्थान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए नई पिच को लेकर सवाल खड़ा किया था। हालांकि, बाकी के ग्राउंड्समैन मैदान पर रहे लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि मैच नई पिच पर होगा या पहले खेले जा चुके पिच पर होगा। यह मैच शुरू होने के कुछ देर पहले तय किया गया। पिच धीमा मिला और यह वही पिच था, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में था। इस लिहाज से बाद में यह भी कहा जाने लगा कि हिंदुस्थान को जानबूझकर वही पिच दिया गया, जिस पर उसने जीत हासिल की थी।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे