अमिताभ श्रीवास्तव
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को लेकर साफ कर दिया कि उनका हाथ मेरे कंधों पर है और हमेशा रहेगा। हालांकि, दोनों लंबे समय से न बात कर पाए हैं और न ही दोनों ने एक-दूसरे को देखा है। दरअसल, मुंबई इंडियंस के प्री सीजन के दौरान पंड्या ने बड़ा बयान दिया है। जब उनसे रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा। वह हमेशा मेरी मदद करने के लिए रहेंगे। इस टीम ने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह उनकी बदौलत और उनकी कप्तानी में हुआ है। मैं उसे बस आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। इसमें कोई हैरान करनेवाली बात नहीं है और उनका हाथ हमेशा मेरे कंधों पर रहेगा। पंड्या ने कहा कि हम उनकी इज्जत करते हैं और उन्हें अपना विचार साझा करने का पूरा अधिकार है। जब उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा से उनकी बात हुई थी या नहीं तो पंड्या ने कहा कि वह लगातार दौरे कर रहे हैं और हमने कई महीनों से बात नहीं की है। बात करना तो दूर हमने लंबे समय से एक-दूसरे को देखा भी नहीं है। जब वह आ जाएंगे तो हम जरूर बात करेंगे।
इमाद की स्मोकिंग
आलोचना होती है तो ऐसे ही की जाती है फिर भले असल बात जो हो, मगर ये दुनिया ही बड़ी विचित्र है। रमजान के मौके पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का यह कृत्य बड़ा बवाल मचा रहा है। दरअसल, पीएसएल के फाइनल मुकाबले में भले ही इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में इमाद वसीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हालांकि, मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद प्रशंसा की जगह उनकी आलोचना हो रही है। मैच के दौरान इमाद वसीम ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते नजर आए। पहली इनिंग में जब उनकी टीम फील्डिंग कर रही थी तब वह ड्रेसिंग रूम में बैठकर सिगरेट के कश लगा रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स ऐसे में कहां पीछे रहते और उन्होंने इमाद को लेकर अपनी बातें करनी शुरू कर दी। वैसे मुस्लिम खिलाड़ियों में इस तरह के कृत्य अमूमन देखे नहीं जाते, एक यह वजह भी है कि इमाद वसीम को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
हाय ये क्या हुआ!
हाय ये क्या हुआ, दिल ही टूट गया। जी हां, आर. अश्विन के साथ ऐसा ही कुछ हुआ कि उनका दिल टूट गया। किस्सा रोचक है और फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को लेकर है। आईपीएल अभी शुरू होना है और इसमें चीजें गंभीर होने से पहले अश्विन अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के पैरोडी अकाउंट के साथ एक बातचीत में व्यस्त दिखे। हालांकि, उन्हें बाद में पता चला कि यह एक पैरोडी अकाउंट है और वह दुखी हो गए। यह सब अश्विन के रवींद्र जडेजा द्वारा एक्स पर एक पोस्ट पर जवाब देने के साथ शुरू हुआ। जडेजा ने लिखा था- क्या आपको मेरी तमिल पसंद आई। इसके जवाब में अश्विन ने लिखा- जड्डू! मैं आपके इस पोस्ट को देखकर अपने आश्चर्य और हंसी को नियंत्रित नहीं कर सका। इसके बाद उसी पोस्ट के जवाब में जाह्नवी कपूर (पैरोडी) डिस्प्ले नाम के एक एक्स उपयोगकर्ता ने लिखा- बहुत अच्छे अश्विन। इस यूजर के एक्स पर १०,००० से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके जवाब में अश्विन ने भी लिखा, ‘हे जाह्नवी’। इस पर एक एक्स यूजर ने तब कहा, ‘यह जाह्नवी का पैरोडी अकाउंट है अन्ना। अब जवाब दो।’ इस पर अश्विन चौंक गए। उन्होंने लिखा, ‘ओह माय गॉड! क्या ऐसा है? मेरा (इमोजी में) दिल टूट गया है।’ इसके बाद जाह्नवी के पैरोडी अकाउंट से फिर से एक पोस्ट हुआ, जिस पर लिखा था, ‘सर यह फेक अकाउंट नहीं है।’ इस पर अश्विन ने कहा, ‘आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए क्योंकि इसमें पैरोडी लिखा गया है और मजेदार यह है कि आप असली हो।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)