अमिताभ श्रीवास्तव
भला हारकर भी कोई खुश होता है, मगर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर खुश हैं। राजस्थान रॉयल्स से एक तगड़े मुकाबले में केकेआर को हार सहनी पड़ी। इस हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘जो हुआ उसे समझाना मुश्किल है। इसका सामना करना होगा और आगे बढ़ना होगा। खुशी है कि यह यहीं हुआ। टूर्नामेंट के अंत में नहीं। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और मजबूत वापसी करें।’ कोलकाता नाइटराइडर्स ने अंतिम ओवर में नौ रन का बचाव करने की जिम्मेदारी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सौंपी, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। अय्यर ने उनसे अंतिम ओवर कराने के पैâसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘बटलर आसानी से शॉट मार रहा था इसलिए मैंने सोचा कि चलो गेंद की गति कम कर देते हैं और इसे वरुण चक्रवर्ती को दे दें, लेकिन उसने सफलतापूर्वक बड़ा शॉट खेला।’
कटघरे में गिर पड़ा माइकल
क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा अमानवीय व्यवहार का यह एक उदाहरण है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल स्लेटर कथित तौर पर घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हैं, पिछले दिनों मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद अदालत में वो गिर प़ड़े। ५४ वर्षीय पूर्व खिलाड़ी पर ५ दिसंबर २०२३ और १२ अप्रैल २०२४ के बीच कथित अपराधों से संबंधित १९ आरोप हैं, जिनमें पीछा करना, डराना-धमकाना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला और गला घोंटना शामिल है। स्लेटर अपनी उपस्थिति के दौरान जेल के हरे कपड़े पहनकर कटघरे में बैठे थे और जब मजिस्ट्रेट रैलेन एलिस ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी तो वह फर्श पर गिर पड़े। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल अधिकारियों ने उसे अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की। अपनी गिरफ्तारी के बाद से उन्होंने पिछले कुछ दिन मारूचिडोर पुलिस निगरानी घर में बिताए हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ हिंसा के किसी भी आरोप से इनकार किया। अदालत में उनकी अगली सुनवाई ३१ मई को होनी है।
आशा संग साजना
यह टीम इंडिया की आशा संग साजना है। जी हां, टीम इंडिया की १६ सदस्यीय टीम का एलान हो गया है, पर यह पुरुष नहीं बल्कि महिला टीम है। चयनकर्ताओं ने १६ सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें स्पिनर आशा शोभना और बल्लेबाज साजना सजीवन को बांग्लादेश के खिलाफ २८ अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-२० सीरीज के लिए हिंदुस्थानी महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। लेग स्पिनर शोभना ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की खिताबी जीत में अहम भूमिकर निभाते हुए दस मैचों में १२ विकेट लिए थे। सजीवन ने मुंबई इंडियंस के लिए सेमीफाइनल में ७४ रन बनाए थे। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। यह सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस साल के आखिर में टी-२० विश्वकप भी बांग्लादेश में होना है। सभी पांच मैच सिलहट में खेले जाएंगे। टीम इस प्रकार है- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटील, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू।